
NEET PG Topper: हिंदी में एक कहावत है होनहार बिरवान के होत चीकने पात... ऑल इंडिया मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम NEET - PG में पूरे भारत में प्रथम स्थान प्राप्त करके हुगली के बैंडल के रहने वाले होनहार छात्र अमृत्य सेन गुप्ता ने हर कदम पर सफल होकर इसे सच कर दिखा दिया है. जानिए- अमृत्य सेन के बारे में.
अमृत्य ने आज अपनी मेधा का लोहा पूरे भारत में मनवा दिया है. अपनी प्रतिभा के बूते पहले भी इसी साल जुलाई महीने में AIIMS के ऑल इंडिया एंट्रेंस परीक्षा में टॉप करके दिल्ली के विख्यात AIIMS में डॉक्टरी की प्रैक्टिस करने का स्वर्णिम अवसर प्राप्त किया. लेकिन उसकी मंजिल तो सितारों बुलंदियों को छूने की थी और वह थमा नहीं और अब नीट पीजी में भी टॉप कर दिया है.
अमृत्य सेन के ताऊ डॉक्टर जे सेनगुप्ता बताते हैं कि जिस दिन NEET- PG की परीक्षा होनी थी. उसी दिन उनका भतीजा दिल्ली से फ्लाइट से रात 1 बजे अपने घर पहुंचा और अगले ही दिन जाकर कोलकाता में अपने NEET-PG के परीक्षा केंद्र में जाकर परीक्षा का प्रश्न पत्र लिखा . लेकिन बावजूद इसके उसने नीट परीक्षा के कुल 800 नंबरों में 714 नंबर प्राप्त करके पूरे भारत में टॉप किया.

इससे पहले भी AMARTYA ने साल 2015 में जॉइंट एंट्रेंस परीक्षा में उत्तीर्ण करके कोलकाता मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरी की पढ़ाई पढ़ने का गौरव प्राप्त किया. उनके पिता सुशोभन सेन गुप्ता कोलकाता हाई कोर्ट के सरकारी वकील है जबकि मां मधुमिता सेन गुप्ता एक गृहणी है. उसके माता-पिता फिलहाल अपने बेटे के पास दिल्ली में ही है.
अमृत्य द्वारा NEET-PG परीक्षा में पूरे भारत में टॉप करने पर उसके पैतृक घर हुगली के बेंडेल के कोडालिया इलाके में खुशी का माहौल है. उसके ताऊजी डॉक्टर J सेनगुप्ता और ताई कृष्णा सेन गुप्ता ने बताया कि अमृत्य बचपन से ही होनहार छात्र था. उसने बैंडल के डॉनबॉस्को स्कूल से अपने माध्यमिक और उच्च माध्यमिक की पढ़ाई पूरी की थी. अपने घर के चिराग की अभूतपूर्व सफलता पर उसके ताऊजी और ताई समेत पूरा परिवार फूले नहीं समा रहे हैं.
(रिपोर्ट: भोलानाथ साहा)