scorecardresearch
 

Image Quiz: इन डॉक्टर्स में छिपा है वैम्पायर, 5 सेकंड में पहचानें अपनी Detective Skills

Quiz Image: तस्वीर में आपको तीन लोग खड़े हुए नजर आ रहे हैं. पहली नजर में तीनों ही आपको डॉक्टर लगेंगे. पहला वाला शख्स डॉक्टर के सफेल कोट, गले में आला और हाथ में डायरी लिए हुए है. वहीं, दूसरी महिला भी सफेद कोट और गले में आला डाले हुए है. तीसरा शख्स भी सफेद कोट पहने हुए है और इसका आला कोट की जेब में रखा है. इन तीनों में से आरको वैम्पायर की पहचान करनी है.

Advertisement
X
Find the Vampire
Find the Vampire

Find the Vampire: सोशल मीडिया पर तरह-तरह के खेल-खेलकर लोग अपना दिमाग ताजा करते हैं. इसी तरह कुछ पजल होते हैं, जिनके जरिए आप अपना आईक्यू टेस्ट कर सकते हैं. इस चुनौतीपूर्ण पहेली के साथ आप अपनी जासूसी की स्किल का टेस्ट कर सकते हैं. आज हम आपके लिए एक ऐसा ही पज़ल लेकर आए हैं, जिसमें आपको तीन डॉक्टरों में छिपा एक वैम्पायर ढूंढना है.

3 डॉक्टरों में कौन है वैम्पायर?

Hidden Vampire

तस्वीर में आपको तीन लोग खड़े हुए नजर आ रहे हैं. पहली नजर में तीनों ही आपको डॉक्टर लगेंगे. पहला वाला शख्स डॉक्टर के सफेल कोट, गले में आला और हाथ में डायरी लिए हुए है. वहीं, दूसरी महिला भी सफेद कोट और गले में आला डाले हुए है. तीसरा शख्स भी सफेद कोट पहने हुए है और इसका आला कोट की जेब में रखा है. इन तीनों में से आरको वैम्पायर की पहचान करना है.

ये शख्स नहीं है वैम्पायर

Vampire

कमरे में तीन डॉक्टरों पर आप करीब से नज़र डालेंगे तो जल्द ही देंगे कि उनमें से एक वह नहीं है जो वे प्रतीत हो रहा है. वास्तव में तस्वीर के दाईं ओर का आदमी डॉक्टर नहीं हैं. वह डॉक्टर का एक भ्रामक रूप है, जो असल में वैम्पायर है. बारीकी से देखेंगे कि वैम्पायर के दांत और आंखें उसकी असली पहचान बता रही हैं और अगर ये पर्याप्त नहीं है, तो उन्होंने बिल्ला भी नहीं पहना है.

Advertisement

Credit-The Mind Journal

Advertisement
Advertisement