
किसी तस्वीर में छिपी हुई चीज को ढूंढना बचपन में बेहद पसंदीदा खेल हुआ करता था. इसी खेल का अब ऑनलाइन वर्जन भी आ गया है. यानि कि सोशल मीडिया पर अक्सर ऑपटिकल इल्यूजन वाली तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. इन तस्वीरों में आपको छिपी हुई चीजें ढूंढने का टास्क मिलता है. आज हम आपके लिए एक ऐसी ही तस्वीर लेकर आए हैं. जिसमें आपको छिपी हुई चीज ढूंढनी हैं.
क्या है तस्वीर
आप इस तस्वीर में देखेंगे कि कमरे में एक लड़की अपने टॉय के साथ बेड पर सो रही है. इस कमरे में कई खिलौने, किताब और कुछ पेंटिंग्स भी हैं और खिड़की से बाहर का दृश्य नजर आ रहा है. जिसमें चांद निकला हुआ है और बादल छाए हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन इस तस्वीर में मेंढक भी है. क्या आप इसे देख पा रहे हैं ?
ये मेंढक आपके सामने है लेकिन ज्यादातर लोग इसे आसानी से नहीं देख पाते. लेकिन अगर आप इस मेंढक को देख प रहे हैं तो आप वाकई मास्टरमाइंड हैं. अगर आप इसे नहीं ढूंढ पा रहे हैं तो हम आपको बता देते हैं.

यहां हैं दोनो बिल्लियां
इस तस्वीर में एक मेंढक है. लेकिन ये पत्तों में सो रहा है. हरे रंग का होने के चलते ये पत्तियों के साथ मिल गया है. इसलिए इसे आसानी से ढूंढा नहीं जा सकता. अब आपको मेंढक मिल गया होगा.