Interview Tricky Questions: सरकारी भर्ती परीक्षा के लिए जनरल नॉलेज और करंट अफेयर्स की तैयारी होना बेहद जरूरी होती है. बैंक, एसएससी, रेलवे, सिविल सेवा जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के इंटरव्यू में कई बार जनरल नॉलेज से जुड़े ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जो रोजमर्रा की जिंदगी से संबंधित होते हैं. हम आपके लिए जनरल नॉलेज से जुड़ा एक क्विज लेकर आए हैं. इनके जवाब देकर चेक करें अपनी नॉलेज.
दिसपुर भारत के असम राज्य के कामरूप महानगर ज़िले में स्थित एक शहर है, जो असम राज्य की राजधानी भी है
रांची के आसपास कई बड़े और छोटे झरने हैं. सबसे लोकप्रिय हैं दसम फॉल्स, हुंडरू फॉल्स, जोन्हा फॉल्स, हिरनी फॉल्स और पंचघाग
बेंगलुरु भारत के कर्नाटक राज्य की राजधानी है. साथ ही यह भारत की 'सिलिकॉन वैली' नाम से विख्यात है.
चंडीगढ़ नाम 'चंडी (हिंदू देवी)' और 'गढ़ (किले)' से बना है. यह शहर अपनी वास्तुकला और शहरी डिजाइन के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाना जाता है.