पत्नी से ली सलाह
जब एरिक ने कंपनी छोड़ी उसके बाद उनकी पत्नी ने अपना कुछ करने की सलाह दी थी. एरिक ने इंटरव्यू में बताया, नौकरी छोड़ने के बाद मुझे पता था कि यह एक लंबी यात्रा है और बहुत कठिन है, लेकिन अगर मैंने यह कोशिश नहीं की, तो मुझे इसका अफसोस जिंदगी भर के लिए होगा.
बता दें, एरिक को चीन में कॉलेज के दौरान ZOOM ऐप बनाने का आइडिया आया था. लेकिन उस दौरान वह इसे बना नहीं पाए थे.