UPSC Prelims, NEET, UGC NET, JEE Mains सहित तमाम प्रतियोगी परीक्षाएं जो मई जून में प्रस्तावित थीं, अब उनमें भी संकट के बादल घिरते दिख रहे हैं. तीसरी बार लॉकडाउन बढ़ने के बाद से उम्मीदवारों में दुविधा बढ़ गई है. उम्मीदवारों के सामने ये स्पष्ट नहीं है कि इन परीक्षाओं की डेट अब कब आएगी तो कितने समय पहले इन्हें घोषित किया जाएगा, क्या बदलाव होंगे, क्या प्रक्रिया होगी. प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर उम्मीदवारों के मन में उठ रहे सवालों के जवाब आप यहां पा सकते हैं, जानें- इन 10 प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में. क्या है उनका स्टेटस.
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने कहा कि सीएसआईआर और यूजीसी नेट 2020 (CSIR NET और UGC NET 2020) में स्टूडेंट्स को आवेदन करने में दिक्कतें आ रही हैं. इसलिए उन्हें आवेदन के लिए कई जरूरी डॉक्युमेंट्स व सर्टिफिकेट्स अपलोड करने से मुक्त रखा जा रहा है. परीक्षाओं के संबंध में किसी तरह के अपडेट के लिए उम्मीदवार इन नंबरों पर कॉल करके NTA से संपर्क कर सकते हैं .
8287471852
8178359845
9650173668
9599676953
8882356803
यहां देखें संबंधित
नोटिस संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने अगली सूचना तक सिविल सेवा प्रारंभिक
परीक्षा स्थगित करने का निर्णय लिया है. बता दें कि ये परीक्षा 31 मई को
आयोजित होने वाली थी. यूपीएससी अधिकारियों के अनुसार अब 20 मई तक स्थितियों के मूल्यांकन के
बाद परीक्षा की नई तिथि घोषित की जाएगी. बता दें कि अरविंद सक्सेना की अगुआई में आयोग की एक बैठक सोमवार को हुई, जिसमें यूपीएससी के वरिष्ठ
अधिकारियों ने परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया है. ये फैसला केंद्र
सरकार द्वारा 4 मई से शुरू होने वाले दो सप्ताह के लिए लॉकडाउन को बढ़ाए
जाने के बाद आया है.
कोरोना वायरस के चलते देशभर में होने वाली नीट और JEE (मुख्य) की परीक्षाएं
टाल दी गई थीं. अब परीक्षा को लेकर नया शेड्यूल 5 मई यानी कल जारी किया
जाएगा. इस बात की जानकारी मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से दी गई है.
जिसमें बताया गया है कि 5 मई को एचआरडी मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निशंक
द्वारा नई तारीखों की घोषणा की जाएगी. इसी के साथ वह छात्रों के साथ ऑनलाइन
बातचीत भी करेंगे. आपको बता दें, NEET UG परीक्षा 2020 का आयोजन 3 मई को होना था. वहीं JEE
मेन अप्रैल सत्र की परीक्षा अप्रैल के पहले सप्ताह से शुरू होने वाली थी.
AIIMS PG 2020 exam schedule: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल
साइंसेज (AIIMS) ने AIIMS PG एंट्रेंस परीक्षा के लिए शेड्यूल जारी कर दिया
है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वह आधिकारिक
वेबसाइट aiimsexam.org. पर जाकर शेड्यूल देख सकते हैं. एम्स की ओर से जारी शेडयूल के अनुसार MD/MS और MDS परीक्षा 6 से 12 जून को
आयोजित होगी, वहीं बायोटेक्नोलॉजी की परीक्षा जून 6 से 10 जून 2020 को देश
के विभिन्न केंद्रों में आयोजित की जाएंगी. इस परीक्षा के लिए कुल 3 घंटे
का समय मिलेगा. परीक्षा 9.30 सुबह शुरू होगी और 12.30 तक चलेगी. वहीं
फैलोशिप के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा 16 से 25 जून के बीच आयोजित हो सकती
है.
RRB NTPC Exam: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड जल्द ही आरआरबी एनटीपीसी CBT 1 के लिए जल्द ही एडमिट कार्ड जारी करेगा. इस परीक्षा के लिए करीब एक करोड़ आवेदन आए हैं. इस बहुप्रतीक्षित एग्जाम के बारे में कहा जा रहा है कि इसका ऑनलाइन टेंडर परीक्षा नियामक एजेंसी के लिए जारी हो चुका है. रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड तैयारियां कर रहा है. लॉकडाउन खुलते ही इसके बारे में स्थितियां स्पष्ट हो जाएंगी. परीक्षा के एडमिट कार्ड एग्जाम से 4 दिन पहले ही जारी किए जाएंगे.
लॉकडाउन के चलते GATE और एसएससी सहित कई अन्य एग्जाम भी कैंसिल हुए हैं. हाल ही में एक अधिसूचना में, एसएससी ने घोषणा की है कि आयोग स्थगित परीक्षाओं की नई तारीखों को लॉकडाउन पूरी तरह से खत्म होने के बाद ही घोषित करेगा. ये घोषणा सड़क, ट्रेन या हवाई यात्रा पर प्रतिबंध हटने के बाद होगी. नोटिफिकेशन के अनुसार आयोग पहले स्थिति की समीक्षा करेगा. SSC ने पहले ही सूचित कर दिया है कि SSC CHSL टियर -1 2019, SSC JE पेपर -1 2019, SSC स्टेनोग्राफर ग्रेड C & D 2019 और SSC CHSL 2018 कौशल परीक्षा स्थगित कर दी गई है. इसके आयोजन की अगली तिथि एसएससी की वेबसाइट पर बता दी जाएगी.