scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

कौन हैं प्रशांत किशोर, जो UN की नौकरी छोड़ बने पॉलिटिक्स के 'PK'

कौन हैं प्रशांत किशोर, जो UN की नौकरी छोड़ बने पॉलिटिक्स के 'PK'
  • 1/9
जनता दल यूनाइटेड के नेता और राजनीति रणनीतिकार प्रशांत किशोर और पवन वर्मा को बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है. साल 2015 की जीत के पीछे के रणनीतिकार कहे जाने वाले पीके उर्फ प्रशांत किशोर राजनीति के महारथी कहे जाते हैं. आइए- जानें कौन हैं प्रशांत किशोर, कैसे पार्टी में बनाई अपनी जगह.
कौन हैं प्रशांत किशोर, जो UN की नौकरी छोड़ बने पॉलिटिक्स के 'PK'
  • 2/9
साल 1977 में प्रशांत किशोर का जन्म बिहार के बक्सर जिले में हुआ था. वो अफ्रीका से संयुक्त राष्ट्र (UN) की नौकरी छोड़कर राजनीति में आए थे. साल 2011 में वो गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की टीम से जुड़े थे. उन्हें मोदी के प्रचार की कमान दी गई थी.
कौन हैं प्रशांत किशोर, जो UN की नौकरी छोड़ बने पॉलिटिक्स के 'PK'
  • 3/9
फिर साल 2014 में भाजपा को छोड़कर प्रशांत किशोर 2015 में बिहार विधानसभा चुनाव के लिए नीतीश कुमार- लालू यादव के महागठबंधन से जुड़ गए. फिर साल 2017 में वह वाईएसआर कांग्रेस से जुड़े.
Advertisement
कौन हैं प्रशांत किशोर, जो UN की नौकरी छोड़ बने पॉलिटिक्स के 'PK'
  • 4/9
चुनाव के दौरान नीतीश कुमार के प्रचार अभियान में 'बिहार में बहार है, नीतीशे कुमार है' नारा पीके ने ही दिया था. यह नारा काफी चर्चा में रहा. इसके अलावा हर घर दस्तक नारा भी उन्होंने दिया था.
कौन हैं प्रशांत किशोर, जो UN की नौकरी छोड़ बने पॉलिटिक्स के 'PK'
  • 5/9
प्रशांत किशोर की पारिवारिक पृष्ठभूमि की बात करें तो उनके पिता बिहार सरकार में डॉक्टर हैं और मां हाउस वाइफ. प्रशांत की पत्नी जाह्नवी दास असम के गुवाहाटी जिले में डॉक्टर हैं. प्रशांत किशोर और जाह्नवी का एक बेटा है.
कौन हैं प्रशांत किशोर, जो UN की नौकरी छोड़ बने पॉलिटिक्स के 'PK'
  • 6/9
प्रशांत किशोर की राजनीतिक सूझबूझ और रणनीति की चारों तरफ चर्चा रही है. उन्हें सीएम मेकर तक का ख‍िता‍ब मिल चुका है. साल 2015 में नीतीश कुमार की चुनावी रणनीति का वो महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं. उन्हें पार्टी ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया था. इसके बाद पीके को कैबिनेट मंत्री भी बनाया गया था.
कौन हैं प्रशांत किशोर, जो UN की नौकरी छोड़ बने पॉलिटिक्स के 'PK'
  • 7/9
मोदी के शो चाय पे चर्चा, 3डी रैली, रन फॉर यूनिटी, मंथन के पीछे भी प्रशांत किशोर ही हैं. वह इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (आई-पैक) नाम का संगठन चलाते हैं जो लीडरशिप, सियासी रणनीति, मैसेज कैंपेन और भाषणों की ब्रांडिंग करता है.
कौन हैं प्रशांत किशोर, जो UN की नौकरी छोड़ बने पॉलिटिक्स के 'PK'
  • 8/9
नीतीश कुमार ने हाल ही में कहा था कि प्रशांत किशोर को अमित शाह के कहने पर ही पार्टी में शामिल किया गया था. नीतीश कुमार के इस बयान के बाद प्रशांत किशोर ने पलटवार किया था. उन्होंने कहा कि पार्टी में मुझे लेने को लेकर नीतीश कुमार ऐसे झूठ कैसे बोल सकते हैं. आपने एक नाकाम कोशिश की है. मेरा रंग आपके जैसा नहीं है.
कौन हैं प्रशांत किशोर, जो UN की नौकरी छोड़ बने पॉलिटिक्स के 'PK'
  • 9/9
बता दें कि बिहार में सत्ताधारी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) की मंगलवार को हुई बैठक में रणनीतिकार और पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रशांत किशोर नहीं दिखे थे. ऐसे में ये बात उठने लगी थी कि किशोर जेडीयू के साथ हैं या नहीं. इस विषय पर जेडीयू अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि भाजपा नेता अमित शाह के कहने पर प्रशांत किशोर को पार्टी में लिया और अब जिसे जहां जाना है, जा सकता है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement