scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

ऐसा है झारखंड के होने वाले CM का परिवार, पत्नी करती हैं ये काम

ऐसा है झारखंड के होने वाले CM का परिवार, पत्नी करती हैं ये काम
  • 1/9
झारखंड विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा   (JMM) की अगुवाई वाले गठबंधन को बहुमत मिला है, हेमंत सोरेन का मुख्यमंत्री बनना तय है. आपको बता दें, वह झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री के बेेटे हैं. आइए जानते हैं उनके परिवार के बारे में.
ऐसा है झारखंड के होने वाले CM का परिवार, पत्नी करती हैं ये काम
  • 2/9
हेमंत सोरेन का जन्म 10 अगस्त 1975 को बिहार के रामगढ़ जिले में हुआ. वह झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के बेटे हैं. उनके पिता को गुरूजी के नाम से जाना जाता है.
ऐसा है झारखंड के होने वाले CM का परिवार, पत्नी करती हैं ये काम
  • 3/9
हेमंत सोरेन के पिता ने 1970 के दशक में राजनीति में आदिवासियों के नेता के तौर पर कदम रखा था. आपको बता दें, शिबू सोरेन तीन बार झारखंड के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. इस दौरान वह केवल 10 दिनों के लिए भी झारखंड के मुख्यमंत्री रहे. हेमंत भी अपने पिता के नक्शेकदम पर चले.
Advertisement
ऐसा है झारखंड के होने वाले CM का परिवार, पत्नी करती हैं ये काम
  • 4/9
कौन हैं पत्नी

44 साल के हेमंत सोरेन की पत्नी का नाम कल्पना सोरेन हैं. दोनों के दो बच्चे हैं.
ऐसा है झारखंड के होने वाले CM का परिवार, पत्नी करती हैं ये काम
  • 5/9
क्या करती है पत्नी

मीडिया रिपोर्ट की माने तो हेमंत सोरेन की पत्नी राजनीति में सक्रिय नहीं हैं, लेकिन वह महिला विकास के कार्यक्रमों से जुड़ी हुई हैं. 

एक इंटरव्यू में कल्पना से जब पूछा गया था कि वह राजनीति में भविष्य में आएंगी? इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा- "अभी घर-परिवार की जिम्मेदारियां को निभाकर खुश हूं".


बता दें, जहां हेमंत सोरेन झारखंड की राजनीति में बड़ा नाम हैं, वहीं उनकी पत्नी भी कम चर्चा में नहीं रहती है. हेमंत के 2 भाई (बसंत और दुर्गा) और 1 बहन अंजलि हैं. सभी राजनीति से जुड़े हुए हैं.
ऐसा है झारखंड के होने वाले CM का परिवार, पत्नी करती हैं ये काम
  • 6/9
उनके बड़े भाई दुर्गा सोरेन की पत्नी सीता सोरेन भी विधायक रहीं हैं और लगातार चुनाव लड़ती रहीं हैं. 39 साल की उम्र में दुर्गा सोरेन का निधन 2009 में हो गया था. वहीं उनके छोटे भाई बसंत सोरेन भी झारखंड मुक्ति मोर्चा के यूथ विंग के अध्यक्ष हैं.
ऐसा है झारखंड के होने वाले CM का परिवार, पत्नी करती हैं ये काम
  • 7/9
आपको बता दें, हेमंत दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने वाले हैं, इससे पहले वह 15 जुलाई 2013 को झारखंड के 9वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले चुके हैं. इस पद पर वह 2014 तक रहे थे. राजनीति में अपने करियर की शुरुआत उन्होंने 2009 से की थी जब वो राज्यभा के सदस्य बने थे.
ऐसा है झारखंड के होने वाले CM का परिवार, पत्नी करती हैं ये काम
  • 8/9
अगर पहनावे की बात की जाए तो वह किसी भी नौजवान की तरह डेनिम्स यानी जीन्स पसंद करते हैं. आम दिनों में वह जींस, शर्ट और सैंडल में ही रहना पसंद करते हैं.



ऐसा है झारखंड के होने वाले CM का परिवार, पत्नी करती हैं ये काम
  • 9/9
टेलिग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार, हेमंत संगीत और ड्राइविंग का शौक रखते हैं. वह खाने के शौकीन हैं और अक्सर खाना पकाने में अपना हाथ आजमाते हैं.



(सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम से ली गई हैं)
Advertisement
Advertisement
Advertisement