कर्नाटक के सबसे रईस नेताओं में शुमार डीके शिवकुमार को प्रदेश अध्यक्ष की कमान मिल सकती है. डीके शिवकुमार पर कांग्रेस पूरा भरोसा जता रही है. उन्हें पद मिलने का ऐलान 12 जनवरी के बाद हो सकता है. बता दें कि हाल में ही डीके शिवकुमार को मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार भी किया गया था फिलहाल वो जमानत पर बाहर हैं. आइए जानें- कौन है डी शिवकुमार, कितने धनी हैं, कितनी की है उन्होंने पढ़ाई.
डीके शिवकुमार का पूरा नाम डोड्डालहल्ली केम्पेगौड़ा शिवकुमार है. उनका जन्म 15 मई 1962 कर्नाटक राज्य के मैसूर राज्य में हुआ था. वो कर्नाटक में कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में शुमार हैं.
डीके शिवकुमार ने पोस्ट ग्रेजुएशन तक शिक्षा प्राप्त की है. उनका शिक्षा और समाज कार्यों में अच्छा योगदान माना जाता है. उनकी शादी साल 1993 में उषा शिवकुमार से हुई. उषा शिवकुमार गृहणी हैं. उनके दो बेटियां और एक बेटा है.
डी कुमारस्वामी की कैबिनेट में शिवकुमार सिंचाई राज्य मंत्री रह चुके हैं. वो सबसे पहले चर्चा में तब आए जब उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा को साल 1989 में सथानूर से हरा दिया था. उन्होंने सिद्धारमैया सरकार के तहत कर्नाटक सरकार में ऊर्जा मंत्री के रूप में कार्य किया. फिलहाल वो कनकपुरा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं.
खेलों में भी है रुचि
उनके राजनीतिक करियर की बात करें तो वो अपने कॉलेज के दिनों से ही छात्र राजनीति में आ गए थे. वो अपने कॉलेज में सचिव पद पर छात्रसंघ चुनाव जीते थे. डीके शिवकुमार खेलों में भी रुचि रखते हैं.
शिवकुमार को धनी नेता माना जाता है. जानकारी के अनुसार 2013 में अपनी पूंजी 600 करोड़ रुपये बताई थी. ये पूंजी उन्होंने साल 2013 के चुनाव में घोषित की थी.
इसके बाद साल 2018 के चुनाव में उन्होंने नामांकन के वक्त अपनी कुल पूंजी 840 करोड़ रुपये घोषित की थी.
शिवकुमार साल 2016 में नोटबंदी के बाद से आयकर विभाग और ईडी के निशाने पर हैं. 2017 में उनके नई दिल्ली के फ्लैट की तलाशी जब आयकर विभाग ने ली तो वहां से 8.59 करोड़ रुपये नगद मिले, जिसे विभाग ने जब्त कर लिया था.
आयकर विभाग ने उनके और उनके चार सहयोगियों के खिलाफ आईटी (इनकम टैक्स) एक्ट की धारा 277 और 278 और भारतीय दंड संहिता के धारा 120 (बी), 193 और 199 के तहत मामले दर्ज किए.
(सभी फोटो: FACEBOOK से)