scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

आखिर क्यों व्हाइट हाउस को कहा जाता है भूतों का घर, इतने हैं कमरे

आखिर क्यों व्हाइट हाउस को कहा जाता है भूतों का घर, इतने हैं कमरे
  • 1/10
ये तो सभी जानते हैं कि अमेरिका के राष्ट्रपति के निवास स्थान का नाम व्हाइट हाउस है.लेकिन कई लोगों का मानना है कि ये एक भूतिया जगह भी है. यहां रह चुके कई लोग आत्माओं को महसूस कर चुके हैं. आइए जानते हैं व्हाइट हाउस के बारे में दिलचस्प बातें.
आखिर क्यों व्हाइट हाउस को कहा जाता है भूतों का घर, इतने हैं कमरे
  • 2/10
व्हाइट हाउस का निर्माण 1792 से 1800 के बीच पूरा हो गया था. इसका डिजाइन अमेरिकी आर्किटेक्ट जेम्स होबन ने किया था. व्हाइट हाउस के अंदर कुल 132 कमरे और इसके साथ साथ 412 दरवाजे 147 खिड़कियां 28 अंगूठी 8 सीढ़ियां 35 बाथरूम और 3 लिफ्ट बनाई गई है.
आखिर क्यों व्हाइट हाउस को कहा जाता है भूतों का घर, इतने हैं कमरे
  • 3/10
व्हाइट हाउस एक ऐसी जगह है जहां अमेरिका के राष्ट्रपति ने कई इतिहास लिखे हैं. यही वो जगह है जहां अमेरिकी इतिहास के अधिकांश प्रमुख राजनीतिक क्षण हुए हैं. लेकिन एक समय लोगों का मानना था कि यहां आत्माओं का वास है.
Advertisement
आखिर क्यों व्हाइट हाउस को कहा जाता है भूतों का घर, इतने हैं कमरे
  • 4/10
इस बात ही पृष्टि 2 साल पहले अमेरिकन ऑर्थर Jenna Bush Hager ने की. उन्होंने बताया, व्हाइट हाउस  भूतिया है. आपको बता दें, व्हाइट हाउस की रसोई में 140 से अधिक मेहमानों  के लिए  खाना बन सकता है. अमेरिका के 26वें राष्ट्रपति Theodore Roosevelt ने साल 1901 में  आधिकारिक तौर पर व्हाइट हाउस को अपना वर्तमान नाम दिया था.

आखिर क्यों व्हाइट हाउस को कहा जाता है भूतों का घर, इतने हैं कमरे
  • 5/10
उन्होंने एक शो को इंटरव्यू देते हुए बताया - जब मैं व्हाइट हाउस  में थी आधी रात में मेरा फोन बजा, कमरे में एक चिमनी थी. अचानक शोर सुनाई देने लगा. ये पियानो की आवाज की थी. पियानो बिल्कुल वैसे ही बज रहा था जैसे पुराने जमाने में बजता था.
आखिर क्यों व्हाइट हाउस को कहा जाता है भूतों का घर, इतने हैं कमरे
  • 6/10
आपको बता दें, अमेरिका के 33वें राष्ट्रपति Harry Truman ने व्हाइट हाउस में भूत देखा था. उन्होंने अपनी पत्नी को लिखे पत्र में कहा, "मैं  व्हाइट हाउस के एक पुराने कमरे में था, रात के 4 बजे किसी ने मेरा दरवाजा 3 बार खटखटाया , लेकिन जब में दरवाजे खोलने गया था वहां कोई नहीं था. ये काफी डरावना था.

आखिर क्यों व्हाइट हाउस को कहा जाता है भूतों का घर, इतने हैं कमरे
  • 7/10
आपको बता दें, लोगों का कहना है कि व्हाइट हाउस में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन की आत्मा घूमती रहती है.
आखिर क्यों व्हाइट हाउस को कहा जाता है भूतों का घर, इतने हैं कमरे
  • 8/10
अब्राहम लिंकन अमेरिका के 16वें राष्ट्रपति थे. 15 अप्रैल 1865 में गोली मारकर उनकी हत्या  कर दी थी.

आखिर क्यों व्हाइट हाउस को कहा जाता है भूतों का घर, इतने हैं कमरे
  • 9/10
कई लोगों का कहना है कि अब्राहम लिंकन का भूत येलो रूम में और लिंकन के बेडरूम में देखा है. व्हाइट हाउस  में रह चुके कई विदेशियों मेहमानों  का कहना  है कि उन्होंने व्हाइट हाउस में कुछ असधारण सी घटनाएं होती देखी है.

Advertisement
आखिर क्यों व्हाइट हाउस को कहा जाता है भूतों का घर, इतने हैं कमरे
  • 10/10
अब्राहम लिंकन का बेटा  Willie Lincoln  भी  20 फरवरी 1862 को व्हाइट हाउस में मारे गए थे. 1870 के दशक में ग्रांट प्रशासन के स्टाफ सदस्यों द्वारा व्हाइट हाउस में उन्हें देखा गया था.

Advertisement
Advertisement