scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

साउथ कोरिया ही नहीं इन देशों को भी दुश्मन मानता है नॉर्थ कोरिया

साउथ कोरिया ही नहीं इन देशों को भी दुश्मन मानता है नॉर्थ कोरिया
  • 1/8
बीते तीन हफ्ते से नॉर्थ कोरिया सबसे ज्यादा खबरों में है. इसकी वजह है वहां के तानाशाह का अचानक लापता हो जाना. पूरी दुनिया की मीडिया पर इस पर तमाम तरह के कयास लगा रही है. बता दें कि नॉर्थ कोरिया अपने तानाशाह सहित साउथ कोरिया के साथ अपनी दुश्मनी को लेकर चर्चा में रहती है. लेकिन साउथ कोरिया इनका अकेला दुश्मन नहीं है. नॉर्थ कोरिया दूसरे अन्य देशों को भी अपना दुश्मन मानता है. आइए जानें- नॉर्थ कोरिया और किन देशों को अपना दुश्मन मानता है और किसे दोस्त.

साउथ कोरिया ही नहीं इन देशों को भी दुश्मन मानता है नॉर्थ कोरिया
  • 2/8
बता दें कि नॉर्थ कोरिया अमेरिका को भी लंबे समय से अपना कट्टर दुश्मन मानता रहा है. दो साल पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के प्रमुख किम जोंग उन सिंगापुर के सेंटोसा द्वीप में एक दूसरे से मिले थे.

साउथ कोरिया ही नहीं इन देशों को भी दुश्मन मानता है नॉर्थ कोरिया
  • 3/8
अमेरिका अक्सर उत्तर कोरिया पर आर्थिक बंदी लगाने की धमकियां देता रहा है. इसके बावजूद उत्तर कोरिया करीब 80 देशों से व्यापारिक रिश्ते रहता है. कोरिया ट्रेड इनवेस्टमेंट प्रमोशन एजेंसी (KOTRA) के आंकड़ों के मुताबिक, उत्तर कोरिया जिन देशों से व्यापार करता है उनमें भारत, चीन, रूस, पाकिस्तान, सिंगापुर, जर्मनी, पुर्तगाल, फ्रांस, थाईलैंड, फिलीपिंस आदि प्रमुख देश हैं.

Advertisement
साउथ कोरिया ही नहीं इन देशों को भी दुश्मन मानता है नॉर्थ कोरिया
  • 4/8
जापान पर भी नॉर्थ कोरिया की आंख टेढ़ी रहती है. वो साउथ कोरिया और जापान को टारगेट पर रखकर कई बार मिसाइल परीक्षण कर चुका है. बता दें कि वहीं जापान भी नॉर्थ कोरिया से रणनीति के मामले में अलग ही राय रखता है.


साउथ कोरिया ही नहीं इन देशों को भी दुश्मन मानता है नॉर्थ कोरिया
  • 5/8
जापान अपनी पुरानी दुश्मनी भुलाकर उत्तर कोरिया के मुद्दे पर अमेरिका का साथ देता है. जापान समय-समय पर परमाणु हथियारों के टेस्ट पर उत्तर कोरिया को चेतावनी भी देता रहता है.

साउथ कोरिया ही नहीं इन देशों को भी दुश्मन मानता है नॉर्थ कोरिया
  • 6/8
यहां तक कि जापान ने कुछ समय पहले बॉर्डर पर मिसाइल इंटरसेप्टर भी लगाए थे और प्रशांत महासागर में अपने युद्धपोत तक तैनात कर दिए थे. हालांकि, इसके बावजूद उत्तर कोरिया ने जापान के ऊपर से मिसाइल टेस्ट की थी.
साउथ कोरिया ही नहीं इन देशों को भी दुश्मन मानता है नॉर्थ कोरिया
  • 7/8
नॉर्थ कोरिया की इजराइल के साथ भी कुछ ऐसी ही तल्खी है. उत्तर कोरिया ने इजराइल पर पाबंदी लगा रखी है. इसके पीछे वजह अमेरिका से इजराइल के रिश्ते हैं. उत्तर कोरिया ने इजराइल के साथ संबंधों को कई बार उजागर किया है.


साउथ कोरिया ही नहीं इन देशों को भी दुश्मन मानता है नॉर्थ कोरिया
  • 8/8
एक रिपोर्ट के अनुसार उत्तर कोरिया ना तो इजराइल से किसी तरह का व्यापार करता है और ना ही राजनीतिक रिश्ते रखता है. हालांकि, ईरान, सीरिया, लीबिया और मिस्त्र जैसे देशों को मिसाइल टेक्नोलॉजी सप्लाई जरूर करता रहा है.
Advertisement
Advertisement