प्रियंका के इस जवाब ने उन्हें मिस वर्ल्ड बना दिया था. लेकिन आपको बता
दें, उनके इस जवाब के बाद मीडिया में काफी बवाल मच गया था. क्योंकि सवाल
में जीवित महिला के बारे में पूछा गया था, वहीं मदर टेरेसा का निधन 5
सितंबर 1997 में हो गया था और ये सवाल साल 2000 में किया
गया था.