scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

इन खूबियों के लिए मशहूर है विशाखापट्टनम, गैस लीक कांड से चर्चा में

इन खूबियों के लिए मशहूर है विशाखापट्टनम, गैस लीक कांड से चर्चा में
  • 1/9
आंध्र प्रदेश में गोदावरी के तट पर मौजूद खूबसूरत शहर विशाखापट्नम को विजाग के नाम से भी जाना जाता है. यहां भारत का चौथा सबसे बड़ा बंदरगाह है. यहां भारतीय नौसेना के पूर्वी कमांड का केन्द्र भी है. इसके अलावा यहां जलयान बनाने का कारखाना, अपने आप में अनोखा और प्राकृतिक समुद्री बन्दरगाह है. आइए जानते हैं इस खूबसूरत शहर के बारे में जो आज पूरे देश में गैस रिसाव की घटना से चर्चा में है.
इन खूबियों के लिए मशहूर है विशाखापट्टनम, गैस लीक कांड से चर्चा में
  • 2/9
यहां मौजूद संरक्षित बंदरगाह में 10.2 मीटर ऊंचे समुद्री पोतों को रोका जा सकता है. यहां पोत निर्माण केंद्र भी है. बता दें कि भारत में बने पहले स्टीमर का विशाखापत्तनम के बंदरगाह में 1948 में उद्घाटन हुआ था. ये शहर पूरे देश में मैंगनीज़ व तिलहन का निर्यात करता है.
इन खूबियों के लिए मशहूर है विशाखापट्टनम, गैस लीक कांड से चर्चा में
  • 3/9
यहां की ऑयल रिफायनरी पूरे देश में मशहूर है. इसके अलावा यहां पानी के जहाज बनाने का कारख़ाना भी है. विशाखापट्टनम एक मत्स्य-शिकार का केन्द्र भी रहा है. इसके अलावा यहां विशाल इस्पात और बिजली संयंत्र केन्द्र है.
Advertisement
इन खूबियों के लिए मशहूर है विशाखापट्टनम, गैस लीक कांड से चर्चा में
  • 4/9
अगर पर्यटन के लिहाज से बात करें तो डॉल्फिन नोज पहाड़ी, सिंहाचलम मंदिर समेत ये शहर प्राचीन बौद्ध विरासत और भूवैज्ञानिक चमत्कारों से भरा है. इस शहर में आने वाले पर्यटक प्रकृति को सबसे करीब से महसूस करने का मौका पाते हैं.

इन खूबियों के लिए मशहूर है विशाखापट्टनम, गैस लीक कांड से चर्चा में
  • 5/9
आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद से विशाखापट्टनम जाने के लिए आप वायु, रेल और सड़क मार्ग ले सकते हैं. इंडियन एयरलाइंस के जरिये आप दिल्ली से कोलकाता, हैदराबाद और चेन्नई कहीं से भी आसानी से विशाखापट्टनम पहुंच सकते हैं.
इन खूबियों के लिए मशहूर है विशाखापट्टनम, गैस लीक कांड से चर्चा में
  • 6/9
बता दें कि गुरुवार सुबह विशाखापट्टनम में एक फार्मा कंपनी में गैस लीकेज का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि आरआर वेंकटपुरम में स्थित विशाखा एलजी पॉलिमर कंपनी से खतरनाक जहरीली गैस का रिसाव हुआ है.
इन खूबियों के लिए मशहूर है विशाखापट्टनम, गैस लीक कांड से चर्चा में
  • 7/9
इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 300 से अधिक लोगों की हालत गंभीर है. बताया जा रहा है कि पॉलिमर कंपनी से सुबह 2.30 बजे खतरनाक जहरीली गैस का रिसाव हुआ है. इस जहरीली गैस के कारण फैक्ट्री के तीन किलोमीटर तक के इलाके प्रभावित हैं. फिलहाल, आस-पास के पांच गांव खाली करा लिए गए हैं.
इन खूबियों के लिए मशहूर है विशाखापट्टनम, गैस लीक कांड से चर्चा में
  • 8/9
फैक्ट्री के आस-पास से 3 हजार लोगों का रेस्क्यू किया गया है. अभी 300 से अधिक लोगों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. इसमें अधिकतर बच्चे और बुजुर्ग हैं. साथ ही पूरी घटना की जांच शुरू कर दी गई है.
इन खूबियों के लिए मशहूर है विशाखापट्टनम, गैस लीक कांड से चर्चा में
  • 9/9
बता दें कि अपनी खूबसूरती और खानपान के लिए जाने जाना वाला ये खूबसूरत शहर इस वक्त एक बड़ी परेशानी से जूझ रहा है. अभी सरकार और प्रशासन की कोश‍िश है कि फिर से यहां के हालात पहले जैसे हो जाएं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement