scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

आंखों से नहीं देख सकती ये लड़की, पास की UPSC परीक्षा

आंखों से नहीं देख सकती ये लड़की, पास की UPSC परीक्षा
  • 1/7
ये तो आप सभी जानते हैं कि यूपीएससी की परीक्षा कितनी मुश्किल होती है. इसे पास करने के लिए दिन रात एक करने पड़ते हैं.  वहीं आज हम आपको ऐसी लड़की के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आंखों से देख नहीं सकती, लेकिन यूपीएससी की परीक्षा पास कर 286 रैंक हासिल की है. आइए जानते हैं उनके बारे में.


आंखों से नहीं देख सकती ये लड़की, पास की UPSC परीक्षा
  • 2/7
25 साल की इस लड़की  का नाम पुरना सुंथरी  (Purana Sunthari) है, जो तमिलनाडु से ताल्लुक रखती हैं.पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने सोशल मीडिया  पर इस लड़की की कहानी शेयर की है. उन्होंने लिखा तमाम बाधाओं से जूझने के बाद इस लड़की ने यूपीएससी जैसी मुश्किल परीक्षा पास कर ली है.
आंखों से नहीं देख सकती ये लड़की, पास की UPSC परीक्षा
  • 3/7
पुरना सुंथरी का यूपीएससी परीक्षा का ये चौथा प्रयास है. जिसमें वह सफल रहीं.  एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए उन्होंने बताया. "मेरे माता-पिता ने मुझे बहुत समर्थन दिया है. मैं अपनी सफलता उन्हें समर्पित करना चाहूंगी."

Advertisement
आंखों से नहीं देख सकती ये लड़की, पास की UPSC परीक्षा
  • 4/7
उन्होंने कहा, "यह मेरा चौथा प्रयास था, मैंने इस परीक्षा में पांच साल समर्पित किए हैं, आज मैं और मेरा परिवार खुश हैं, आखिरकार मेरी सालों की मेहनत रंग लाई.

आंखों से नहीं देख सकती ये लड़की, पास की UPSC परीक्षा
  • 5/7
एक न्यूज वेबसाइट से बात करते हुए उन्होंने बताया,  "मैं 11 साल की उम्र में IAS अधिकारी बनने का सपना देखने लगी थी. मैं शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों में सेवा करना चाहती हूं."

आंखों से नहीं देख सकती ये लड़की, पास की UPSC परीक्षा
  • 6/7
उन्होंने बताया,  सिविल सेवा 2019 की परीक्षा के लिए दिन और रात किताबें पढ़ीं और ऑडियो फॉर्मेट के माध्यम से  कई विषयों को समझा.

आंखों से नहीं देख सकती ये लड़की, पास की UPSC परीक्षा
  • 7/7
आपको बता दें, सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. 1,000 से कम रिक्तियों के लिए 10 लाख से अधिक उम्मीदवार आवेदन करते हैं.

Advertisement
Advertisement