जो खबरों में टॉपिक थे, उनकी तैयारी यूं की
वो कहती हैं कि जो भी एटलस, सिटी, एरिया रीजन न्यूज में रहते थे वो उसे जरूर देखती थी. वो बताती हैं कि एन्वायरमेंट के लिए भी फैक्चुअल डेटा के नोट्स बनाए जाने चाहिए. उनका कहना है कि उन्होंने 11वीं की फाइन आर्ट की एनसीईआरटी की किताब से पढ़ाई की. उन्होंने तीसरे अटेंप्ट में कोई कसर नहीं छोड़ी और तीसरा अटेंप्ट था तो कोई कसर नहीं छोड़नी थी
फोटो: गुंजन द्विवेदी
Image Credit: facebook