संघ लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को आईएएस, आईपीएस और आईएफएस के सेलेक्शन के लिए ली जाने वाली UPSC CSE परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा की. इसमें प्रदीप सिंह ने पहली रैंक पाई है. प्रदीप ने aajtak से बातचीत में कहा कि
मुझे जरा भी आभास नहीं था कि पहली रैंक आ जाएगी, ये अनएक्सेप्टेड सा है. फैमिली और फ्रेंड्स काफी खुश हैं.