scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

इन मायनों में देश का सबसे बड़ा और पुराना बोर्ड है UP Board

इन मायनों में देश का सबसे बड़ा और पुराना बोर्ड है UP Board
  • 1/10
UP 10th and 12th Board Exam: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) बोर्ड परीक्षा को देश की सबसे बड़ी और पुरानी बोर्ड परीक्षा मानी जाती है. यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आज जारी करने वाला है 27 अप्रैल को जारी करेगा. जिसका इंतजार लाखों छात्रों को है.  आइए जानते हैं इस बोर्ड से जुड़ी कुछ खास बातें जो इसे अन्य बोर्ड परीक्षाओं के से अलग बनाती है.
इन मायनों में देश का सबसे बड़ा और पुराना बोर्ड है UP Board
  • 2/10
छात्रों की संख्या सबसे अधिक

यूपी बोर्ड की परीक्षा ही ऐसी परीक्षा है जिसमें 10वीं-12वीं की संख्या सबसे ज्यादा होती है. इस साल के आंकड़ों के अनुसार 10वीं-12वीं की परीक्षा में 58,06,922 लाख शामिल हुए हैं. वहीं पिछले साल (2018) 66 लाख छात्र शामिल हुए थे. वहीं अगर सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की बात करें तो उसमें इस साल कुल 3114831 उम्मीदवारों ने रजिस्टर किया था, जिसमें 1827472 विद्यार्थी कक्षा 10वीं और 1287359 विद्यार्थी कक्षा 12 के हैं.  

इन मायनों में देश का सबसे बड़ा और पुराना बोर्ड है UP Board
  • 3/10
3.20 करोड़ आंसरशीट का मूल्यांकन

यूपी बोर्ड की परीक्षा में इस साल कुल 3.20 करोड़ आंसरशीट का मूल्यांकन 230 मूल्यांकन केंद्रों पर किया गया है. बोर्ड परीक्षा की चेकिंग की जिम्मेदारी 1.25 लाख शिक्षकों की दी गई थी. शायद ही ऐसा कोई बोर्ड होगा जिसमें छात्रों की आंसरशीट चेकिंग के लिए इतने शिक्षकों को जिम्मेदारी दी गई हो.


Advertisement
इन मायनों में देश का सबसे बड़ा और पुराना बोर्ड है UP Board
  • 4/10
16 दिन में हुई परीक्षा

इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षा काफी खास रही. पहली बार ऐसा हुआ जब जब यूपी बोर्ड की परीक्षा 16 दिनों के भीतर समाप्त कर दी गई हो. बता दें, 10वीं की परीक्षा का आयोजन 7 फरवरी- 28 फरवरी तक चली. वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षा 7 फरवरी से 2 मार्च 2019 तक चली. वहीं बोर्ड ने छात्रों के लिए 8,354 परीक्षा केंद्र बनाए थे.


इन मायनों में देश का सबसे बड़ा और पुराना बोर्ड है UP Board
  • 5/10
यूपी बोर्ड परीक्षा में सख्ती

पिछले दो साल से यूपी बोर्ड परीक्षा में काफी सख्ती बरत रहा है. सख्ती के मद्देनजर यूपी बोर्ड ने नकल और धोखाधड़ी जैसे अपराधों से बचने के लिए कई पुख्ता इंतजाम किए. जिसके चलते इस साल 6,52,881 छात्रों ने परीक्षा को बीच में छोड़ दिया था. वहीं पिछले साल 11 लाख छात्रों ने परीक्षा बीच में छोड़ दी थी.


इन मायनों में देश का सबसे बड़ा और पुराना बोर्ड है UP Board
  • 6/10
जल्दी शुरू हुई मूल्याकांन प्रक्रिया

इस साल 3.20 करोड़ आंसरशीट के लिए मूल्याकांन प्रक्रिया 8 मार्च से शुरू हुई थी जिसे 15 दिनों में पूरा करने की योजना बनाई गई थी. आपको बता दें, आंसरशीट की जांच करन के लिए तकरीबन सवा लाख शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी. बता दें, 10वीं 1.90 करोड़ और 12वीं की 1.30 करोड़ कॉपियों का मूल्यांकन किया गया है.


इन मायनों में देश का सबसे बड़ा और पुराना बोर्ड है UP Board
  • 7/10
नकल को लेकर कड़े इंतजाम

इस साल 6,52,881 परीक्षार्थियों ने बीच में ही परीक्षा छोड़ दी, जबकि 403 परीक्षार्थियों को नकल करते पकड़ा गया था.  केंद्र अधीक्षकों और पर्यवेक्षकों के खिलाफ परीक्षा के दौरान कुल 68  FIR भी दर्ज की गईं. जिसके चलते माना जा रहा है किसी भी बोर्ड के मुताबिक यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान काफी सख्ती बरत रहा है.


इन मायनों में देश का सबसे बड़ा और पुराना बोर्ड है UP Board
  • 8/10
जल्दी जारी किए जाते हैं रिजल्ट

आपको बता दें, दो साल पहले यूपी बोर्ड परीक्षा के परिणाम जून में जारी किए जाते थे, लेकिन पिछले साल ऐसा पहली बार हुआ था जब परीक्षा के परिणाम अप्रैल महीने में जारी किए गए. इस साल भी परिणाम अप्रैल महीने में जारी किए जाएंगे.
इन मायनों में देश का सबसे बड़ा और पुराना बोर्ड है UP Board
  • 9/10
ऐसे रहते हैं यूपी बोर्ड के रिजल्ट, ये है पिछले 2 का रिकॉर्ड

माना जा रहा है इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षा के रिजल्ट में इजाफा हो सकता है. पिछले साल कक्षा 10वीं में 75.16 फीसदी छात्र पास और कक्षा 12वीं में 72.43 फीसदी छात्र पास हुए थे. वहीं 2017 में  10वीं में 81.18 फीसदी छात्र पास और 12वीं बोर्ड परीक्षा में 82.62 फीसदी छात्र पास हुए हैं.



Advertisement
इन मायनों में देश का सबसे बड़ा और पुराना बोर्ड है UP Board
  • 10/10
कब हुई यूपी बोर्ड की स्थापना

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की स्थापना साल 1921 में इलाहाबाद (अब प्रयागराज) में हुई थी. साल 1923 में पहली परीक्षा का आयोजन किया गया था. वहीं सीबीएसई की स्थापना साल 1962 में हुई थी, और बिहार बोर्ड की स्थापना 1952 में की गई थी.


Advertisement
Advertisement