लोगों ने कहा- "चेहरे से डरेंगे सब"
जैसे- तैसे उन्होंने एक कॉल सेंटर में नौकरी के
लिए संपर्क किया. जहां उन्हें निराशा के साथ ऐसे
शब्द सुनने को मिले जो हमारे समाज की
मानसिकता को दर्शाते हैं. एक इंटरव्यू में लक्ष्मी
ने बताया कि- जब मैं कॉल सेंटर में नौकरी
मांगने गई थी और वहां मुझे ये कहा गया कि-
"लोग आपके चेहरे से डरेंगे". जब मैंने उनसे कहा-
एक बात बताइए फोन में कोई थोड़े ने डरता है,
फोन में कस्टमर बात करेगा न, चेहरा तो नहीं
देखेगा'. जिसके बाद भी उन्हें नौकरी नहीं मिली.
फोटो: (Capturing Moment Image)