आजकल स्कूल की पढ़ाई के बाद कोई भी प्रोफेशनल कोर्स करने में बहुत अधिक पैसे खर्च होते हैं. अगर आप किसी वजह से ये कोर्स करने में असफल हैं और जल्द ही पैसे कमाना चाहते हैं तो आप शॉर्ट-टर्म कोर्स करके भी अपने सपने पूरे कर सकते हैं. आज हम आपको उन शॉर्ट-टर्म कोर्स के बारे में बता रहे हैं, जिनके जरिए आप कम समय में अच्छे पैसे कमा सकते हैं.
एथिकल हैकिंग कोर्स- अगर आपको इंटरनेट पर काम करना पसंद करते हैं तो आप ये कोर्स करके भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं. कई संस्थान ये कोर्स करवाते हैं और आप ग्रेजुएशन या 12वीं के बाद ये कोर्स कर सकते हैं. इस कोर्स के बाद आप 40 हजार से 60 हजार रुपये तक हर महीना कमा सकते हैं.
एसईओ कोर्स- सर्च इंजन ऑपटेमाइजेशन क्षेत्र में इन दिनों काफी नौकरियां निकल रही है और आने वाले दिनों में भी इस क्षेत्र में नौकरियां निकलने वाली है. बता दें कि एसईओ के माध्यम से किसी भी वेबसाइट के लिंक को गूगल पर प्रमोट किया जाता है. ये कोर्स करके आप किसी मीडिया संस्थान या आईटी कंपनी में नौकरी पा सकते हैं. एसईओ के क्षेत्र में आप साल के लाखों रुपये कमा सकते हैं.
पीपीसी कोर्स- पीपीसी कोर्स यानि पे पर क्लिक कैंपेन आजकल पैसे कमाने का अच्छा जरिया है. खास बात ये है कि आप ये काम अपनी नौकरी के साथ भी कर सकते हैं. इस कैंपेन में आपको किसी वेबसाइट के लिए काम करना होता है. इस कोर्स के जरिए आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं. इस क्षेत्र में कई लोग 40 से 60 हजार रुपये तक कमा रहे हैं.
फॉरेन लैंग्वेज: 12वीं के बाद स्टूडेंट्स फॉरेन लैंग्वेज में सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं. अगर आप लैंग्वेज कोर्स में करियर बनाना चाहते हैं तो कोशिश करें कि करियर के शुरू से ही फॉरेन लैंग्वेज सीखना शुरू कर दें. ये कोर्स आप डीयू, बीएचयू और प्राइवेट इंस्टीट्यूट्स से भी कर सकते हैं. करियर के लिहाज से चाइनीज, जैपनीज, स्पेनिश, फ्रेंच, जर्मन, रशियन, कोरियन, अरबी और इटैलियन भाषाओं में कोर्स करना काफी फायदेमंद है.
इंटीरियर डिजाइनिंग- यदि आप क्रिएटिव हैं और आपका रुझान डिजाइनिंग, पेंटिंग की ओर है तो आप इंटीरियर डिजाइनिंग में डिप्लोमा ले सकते हैं. डिप्लोमा शॉट टर्म कोर्स के रूप में आपको जल्द ही कमाई के मौके देगा.
जिम ट्रेनर- फिटनेस को लेकर आजकल लोग बेहद जागरूक हो रहे हैं. लिहाजा आप भी जिम में इंस्ट्रक्टर हो सकते हैं. अगर आप भी फिटनेस फ्रीक है और घंटों जिम में पसीना बहाते हैं तो यह एक बेहतर करियर ऑप्शन है. 6 से 8 महीने के जिम इंस्ट्रक्टर कोर्स कर आप किसी भी बड़े जिम में ट्रेनर इंस्ट्रक्टर के तौर पर नौकरी कर सकते हैं.