scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

कोई बुक मांगकर पढ़ा तो कोई मिस्त्री का बेटा, ऐसे हैं बिहार टॉपर्स

कोई बुक मांगकर पढ़ा तो कोई मिस्त्री का बेटा, ऐसे हैं बिहार टॉपर्स
  • 1/6
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 10वीं परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. परीक्षा टॉपर्स में सिमुलतला स्कूल के बच्चों का जलवा रहा और टॉप 10 रैंक में 16 परीक्षार्थी इस स्कूल के ही हैं. वहीं टॉप 10 में उन छात्रों का नाम भी शामिल है, जिन्होंने काफी मुश्किलों से पढ़ाई की है. आइए जानते हैं उन टॉपर्स के बारे में...
कोई बुक मांगकर पढ़ा तो कोई मिस्त्री का बेटा, ऐसे हैं बिहार टॉपर्स
  • 2/6
लकड़ी बेचने वाले को मिली चौथी रैंक- बोर्ड रिजल्ट में चौथा स्थान हासिल करने वाले प्रियांशु कुमार के पिता लकड़ी बेचने का काम करते हैं. भोजपुर के रहने वाले प्रियांशु शुरू से ही मेधावी हैं और वे हर रोज 14 घंटे पढ़ाई करते हैं.
कोई बुक मांगकर पढ़ा तो कोई मिस्त्री का बेटा, ऐसे हैं बिहार टॉपर्स
  • 3/6
साइकिल मिस्त्री के बेटे को पांचवीं रैंक- जहानाबाद के हुलासगंज बाजार के रहने वाले मनीष कुमार ने पांचवा स्थान हासिल किए हैं. मनीष के पिता सुखदेव पंजित की हुलासगंज बाजार में साइकिल की मरम्मत करते हैं. उन्हें परीक्षा में 450 अंक मिले हैं. अब मनीष आईआईटी की पढ़ाई करना चाहते हैं.
Advertisement
कोई बुक मांगकर पढ़ा तो कोई मिस्त्री का बेटा, ऐसे हैं बिहार टॉपर्स
  • 4/6
हॉस्टल में काम करने वाली के बेटे को छठा स्थान- मैट्रिक परीक्षा में छठा स्थान हासिल करने वाले समीर कुमार के सिर से कम उम्र में ही पिता का साया उठ गया था. लेकिन उनकी मां ने समीर का अच्छे से पालन पोषण किया और वो एक हॉस्टल में काम करती हैं. समीर ने खुद भी काम करके बड़ी मुश्किलों का सामना करते हुए पढ़ाई की है.
कोई बुक मांगकर पढ़ा तो कोई मिस्त्री का बेटा, ऐसे हैं बिहार टॉपर्स
  • 5/6
बाइक मिस्त्री के बेटे को मिली आठवीं रैंक- चेहराकलां के रहने वाले मोटरसाइकल मैकेनिक के बेटे ने 447 अंक के साथ आठवीं रैंक हासिल की है. यशवंत राज ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय से पढ़ाई की और सातवीं कक्षा से वे जमुई में पढ़ाई कर रहे हैं. 
कोई बुक मांगकर पढ़ा तो कोई मिस्त्री का बेटा, ऐसे हैं बिहार टॉपर्स
  • 6/6
बढ़ई के बेटे को मिला नौंवा स्थान- समस्तीपुर के रहने वाले अभिषेक ने नौंवी रैंक हासिल की है. उनके पिता सूरत में बढ़ई का काम करते हैं और उनकी मां गृहणी हैं. वे सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं.
(सभी फोटो प्रतीकात्मक हैं.)
Advertisement
Advertisement