बिग बॉस 13 के विजेता टीवी के जाने माने एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला बने. घर में 140 दिन बीताने के बाद देश के जनता ने उन्हें विनर बनाया. उन्होंने आसिम रियाज को हराकर बिग बॉ़स की ट्रॉफी अपने नाम की, साथ ही 40 लाख रुपये भी जीत लिए. आइए ऐसे में जानते हैं उनके बारे में. कहां से की है पढ़ाई.
2/8
सिद्धार्थ शुक्ला का जन्म मुबंई में 12 दिसंबर 1980 में हुआ. उनके पिता सिविल इंजीनियर थे. उनकी दो बड़ी बहनें हैं.
3/8
मुंबई में जन्मे सिद्धार्थ शुक्ला का परिवार उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद से ताल्लुक रखता है. वह बचपन से ही स्पोर्ट्स में रुचि रखते थे.
Advertisement
4/8
सिद्धार्थ की स्कूलिंग मुबंई के सेंट जेवियर हाई स्कूल से हुई. इसके बाद उन्होंने इंटीरियर डिजाइन में ग्रेजुएशन की डिग्री ली है. वह इंटीरियर डिजाइन में ही अपना करियर बनना चाहते थे. लेकिन किस्मत को कुछ और मंजूर था.
5/8
अपने स्कूली दिनों में वह टेनिस और फुटबॉल खेला करते थे. एक बार उन्होंने अपनी मां और बहनों की बात सुनकर फैशन शो में हिस्सा ले लिया था. यही से उनकी किस्मत से यू- टर्न लिया. इस फैशन शो के बाद उन्हें एड मिलनी शुरू हो गई.
6/8
इसके बाद सिद्धार्थ ने मॉडलिंग करना शुरू किया. उन्होंने साल 2008 से टेलीविजन शो 'बाबुल का आंगन छूटे ना' में मुख्य भूमिका के साथ अपने एक्टिंग की शुरुआत की. बाद में उन्होंने जाने भी दो में से अजनाबी, लव यू जिंदगी और बालिका वधु में मुख्य भूमिकाएँ निभाईं.
7/8
सिद्धार्थ शुक्ला वरुण धवन और आलिया भट्ट के साथ फिल्म 'हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया ' में भी नजर आ चुके हैं. इस फिल्म के लिए उन्हें स्टारडस्ट अवार्ड से नवाजा जा चुका है.
8/8
बता दें, साल 2016 में सिद्धार्थ ने 'खतरों के खिलाड़ी 7' में हिस्सा लिया था. उन्होंंने ये शो भी जीत लिया था.