सृष्टि जयंत ने बताया - यूपीएससी की परीक्षा एक मैराथन जैसी है. जिसमें प्रीलिम्स, मेंस और पर्सनालिटी टेस्ट शामिल है. परीक्षा पूरे एक साल की है. वहीं इस परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए हर दिन तेज भागना है. ऐसे में अगर आप ये परीक्षा पास करना चाहते हैं तो अपने दिन को कंट्रोल करें. ध्यान से बैठकर सोचें कि आपका टाइम जाता कहां है, उस टाइम पर आप कितना काम करते हैं. साथ ही सोचें जो काम करते हैं वह कितनी आपकी परीक्षा में मदद कर रहा है. ऐसे में आपको पता होना चाहिए आपके दिन का हर एक सेकंड, मिनट, घंटा कहां जा रहा है.