वहीं कई माता-पिता सरकार के स्कूल दोबारा खोलने के विचार पर संदेह कर रहे हैं. क्योंकि देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार वृद्धि जारी है.
वहीं एक पिता ने बताया, मेरा बेटा दिल्ली पब्लिक स्कूल में पढ़ता है, कोरोना काल में बेटे को स्कूल भेजने के लिए तैयार नहीं हूं. मैं बेटे की पढ़ाई में एक साल के ब्रेक के लिए तैयार हूं. क्योंकि मैं किसी भी हाल में अपने बेटे के स्वास्थ्य को खतरे में नहीं डाल सकता.