ONGC भर्ती 2019/ पदों की संथ्या: 900/ आवेदन करने की आखिरी तारीख- 15 फरवरी
ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ONGC) ने अलग-अलग राज्यों के लिए 900 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किया है. ONGC ने नॉन एक्जूकेटिव, ट्रेनी, क्लास III और IV के लिए निकाली है,. भर्तियों के लिए चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित परीक्षण (सीबीटी), स्किल टेस्ट, फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. साथ ही टाइपिंग टेस्ट भी होगा.
पदों की संख्या: ओएनजीसी अगरतला में 85 नॉन एक्जूकेटिव, ओएनजीसी गुजरात में विभिन्न नॉन एक्जूकेटिव पदों के लिए 737 भर्ती, ओएनजीसी कच्छ में 10 नॉन एक्जूकेटिव पद, ओएनजीसी चेन्नई में कक्षा III और IV के 86 पद शामिल है.