71वें गणतंत्र दिवस समारोह (Republic Day) की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. गुरुवार 23 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल में इसकी झलक मिली. गणतंत्र दिवस की ऐतिहासिक परेड से पहले फुल ड्रेस रिहर्सल की तस्वीरें यहां देखें. जानिए- इस साल परेड में क्या होगा खास.
Image Credit: AP
2/12
लाखों की संख्या में देशवासी इस ऐतिहासिक परेड को देखने के लिए राजपथ पर जुटते हैं.इस दौरान देश की सेनाएं और पैरामिलिट्री फोर्सेस राजपथ पर पूरी दुनिया के सामने अपनी शक्ति का प्रदर्शन करती हैं. साथ ही अलग-अलग विभागों और राज्यों की भी झांकियां यहां होती हैं.
फोटो: जम्मू-कश्मीर की झांकी
Image Credit: Shekhar Ghosh
3/12
देश की नारी शक्ति इस बार गणतंत्र दिवस की परेड में अपनी जांबाजी दिखाएंगी. सीआरपीएफ की डेयरडेविल्स टीम पहली बार राजपथ पर 26 जनवरी के मौके पर मोटरसाइकिल के जरिए अलग-अलग तरीके के करतब दिखाएगी. इनके करतब में 9 शानदार तरीके शामिल हैं.
Image Credit: Shekhar Ghosh
Advertisement
4/12
इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर मेसियास बोलसोनारो शुक्रवार को चार दिवसीय यात्रा पर भारत आएंगे.
Image Credit: Shekhar Ghosh
5/12
यहां से टिकट लेकर आप भी बनें हिस्सा
नॉर्थ ब्लॉक सेना भवन प्रगति मैदान (गेट एक- भैरो मार्ग) जंतर मंतर (मेन गेट) शास्त्री भावन (गेट नंबर 3) जामनगर हाउस (इंडिया गेट) लाल किला (जैन मंदिर और 15 अगस्त पार्क)
Image Credit: Shekhar Ghosh
6/12
ये होगा टिकट का टाइमिंग
सुबह 10:00 बजे से 12:00 तक
12:30 से 2:00 बजे तक
नोट: एक टिकट काउंटर सेना भवन में शाम सात बजे तक 23 जनवरी से 25 जनवरी तक खुला रहेगा.
Image Credit: Shekhar Ghosh
7/12
गणतंत्र दिवस की भव्य परेड में भारतीय सेना के विभिन्न रेजिमेंट, वायुसेना, नौसेना आदि सभी भाग लेते हैं. देखें इसकी झलकियां, किस तरह आसमान में वायुसेना के लड़ाकू विमान रिहर्सल कर रहे हैं.
Image Credit: Shekhar Ghosh
8/12
गणतंत्र दिवस की भव्य परेड न सिर्फ सैन्य ताकतों के प्रदर्शन करती है बल्कि यहां विभिन्न प्रदेशों की झांकियों के जरिये देश की एकता अखंडता सांस्कृतिक विविधता भी नजर आती है.
Image Credit: Shekhar Ghosh
9/12
दिल्ली के आसमान में ये नजारे देख लोग हतप्रभ थे, 26 जनवरी से पहले फुल ड्रेस रिहर्सल में आसमान में उड़ते ये लड़ाकू विमान हमारी सैन्य ताकतों का नमूना हैं.
Image Credit: Shekhar Ghosh
Advertisement
10/12
बता दें कि 1950 से लेकर 1954 तक परेड का आयोजन राजपथ पर नहीं होता था. इन चार सालों तक 26 जनवरी की परेड का आयोजन क्रमशः इरविन स्टेडियम (अब नेशनल स्टेडियम), किंग्सवे, लाल किला और रामलीला मैदान में किया गया था.
Image Credit: Shekhar Ghosh
11/12
26 जनवरी की परेड की शुरुआत राष्ट्रपति के आगमन के साथ होती है. सबसे पहले राष्ट्रपति के घुड़सवार अंगरक्षकों के द्वारा तिरंगे को सलामी दी जाती है, उसी समय राष्ट्रगान बजाया जाता है. तस्वीर में देखिए किस तरह सेना की तोपें राष्ट्रपति को सलामी देने के लिए तैयार हैं.
Image Credit: Shekhar Ghosh
12/12
अन्य राज्यों की तरह इस बार गणतंत्र दिवस पर चार साल बाद राजस्थान को झांकी निकालने का अवसर मिल रहा है. इतने लंबे अंतराल बाद गुलाबी झांकी में इस बार दुनिया को जयपुर की विश्व प्रसिद्ध विरासत का दीदार होगा.