इस साल बाल शक्ति पुरस्कार के लिए 783 आवेदन प्राप्त हुए थे. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने नवाचार, अध्ययन, खेल, कला, संस्कृति, सामाजिक सेवा और बहादुरी वर्ग के तहत बाल शक्ति पुरस्कार के लिए 26 विजेताओं को चुना था।.राष्ट्रीय चयन समिति ने बाल कल्याण पुरस्कार के लिए दो व्यक्तिगत और तीन संस्थागत नामों को अंतिम रूप दिया था.