scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

जानें- क्या खास है मित्र रोबोट में, जिसने किया इवांका-मोदी का स्वागत

जानें- क्या खास है मित्र रोबोट में, जिसने किया इवांका-मोदी का स्वागत
  • 1/8
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने हैदराबाद के ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी और इवांका का भारतीय रोबोट 'मित्र' ने स्वागत किया. आइए जानते हैं 'मित्र' से जुड़ी कई खास बातें...
जानें- क्या खास है मित्र रोबोट में, जिसने किया इवांका-मोदी का स्वागत
  • 2/8
'मित्र' रोबोट बंगलुरु में बना है, इसे बालाजी विश्वनाथन और उनकी 14 सदस्य टीम ने मिलकर बनाया है. इस रोबोट ने विदेशी मेहमान इवांका का नमस्ते करके स्वागत किया.
जानें- क्या खास है मित्र रोबोट में, जिसने किया इवांका-मोदी का स्वागत
  • 3/8
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह रोबोट कई भाषाएं समझता और बोलता है. अगर इन्हें स्टोर्स पर लगाया जाए तो यह कस्टमर्स का स्वागत करेगा और ग्राहकों से तालमेल भी बढ़ाएगा.
Advertisement
जानें- क्या खास है मित्र रोबोट में, जिसने किया इवांका-मोदी का स्वागत
  • 4/8
इसमें नेवीगेशन सिस्टम है. यह पूरे ऑफिस, स्टोर और मॉल में घूमकर लोगों को सिक्योरिटी और सुविधा मुहैया करा सकता है.
जानें- क्या खास है मित्र रोबोट में, जिसने किया इवांका-मोदी का स्वागत
  • 5/8
यह रोबोट फेस डिटेक्शन, फेस रिकॉग्नाइजेशन, स्पीच रिकॉग्नाइजेशन, नेविगेशन में सक्षम है. 'मित्र' की लंबाई 5 फीट है.
जानें- क्या खास है मित्र रोबोट में, जिसने किया इवांका-मोदी का स्वागत
  • 6/8
इसका निर्माण पिछले साल अक्टूबर में किया गया था. इससे पहले भी इस टीम ने साल 2015 में एक रोबोट बनाया था, जिसकी काफी सराहना की गई थी.
जानें- क्या खास है मित्र रोबोट में, जिसने किया इवांका-मोदी का स्वागत
  • 7/8
बता दें कि फिलहाल कैनरा बैंक, बंगलुरू के पीवीआर सिनेमा में इसका इस्तेमाल हो रहा है और वो ग्राहकों का स्वागत करता है.
जानें- क्या खास है मित्र रोबोट में, जिसने किया इवांका-मोदी का स्वागत
  • 8/8
यह कई स्थानों पर काम आ सकता है. हालांकि रोबोट बनाने वाली कंपनी बीएफएसआई और रिटेल स्टोर्स पर टारगेट कर रही है.
Advertisement
Advertisement