scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

DU के इन कॉलेजों की फीस में हुई बढ़ोतरी, देने होंगे एक्स्ट्रा पैसे

DU के इन कॉलेजों की फीस में हुई बढ़ोतरी, देने होंगे एक्स्ट्रा पैसे
  • 1/7
दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) के कई कॉलेजों ने अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज की फीस में बदलाव किया है. जहां उन्होंने एनुअल फीस स्ट्रक्चर को रिवाइज करते हुए फीस में बढ़ोतरी की है. बता दें, इस साल कम से कम (2,000 से ​​8,000 रुपये तक) फीस बढ़ा दी गई है. इसकी जानकारी डीयू की आधिकारिक वेबसाइट पर शेयर की गई है. आइए विस्तार से जानते हैं किस कॉलेज की फीस में हुआ बदलाव...

DU के इन कॉलेजों की फीस में हुई बढ़ोतरी, देने होंगे एक्स्ट्रा पैसे
  • 2/7
इनमें से ज्यादातर कॉलेजों के अधिकारियों ने फीस बढ़ाने के पीछे का कारण "अपर्याप्त धन" यानी फंड का हवाला दिया है. वहीं कुछ ने कहा कि फीस में बढ़ोतरी रूटीन रिवीजन प्रक्रिया है.
DU के इन कॉलेजों की फीस में हुई बढ़ोतरी, देने होंगे एक्स्ट्रा पैसे
  • 3/7
जानिए- कितने कॉलेज की बढ़ी फीस

साउथ कैंपस के गार्गी कॉलेज में ज्यादातर कोर्सेज की फीस में 2500 से 3000 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी गई है. वहीं बीए (ऑनर्स) बिजनेस इकोनॉमिक्स के लिए फीस में बढ़ोतरी 14,000 से ज्यादा कर दी गई है. बता दें, पिछले साल इस कोर्स की फीस 26,875 थी वहीं अब बढ़कर 41,220 है.


Advertisement
DU के इन कॉलेजों की फीस में हुई बढ़ोतरी, देने होंगे एक्स्ट्रा पैसे
  • 4/7
आर्यभट्ट कॉलेज में एप्लाइड साइंसेज के कॉलेज , भास्कराचार्य कॉलेज फॉर एप्लाइड साइंसेज, दिल्ली कॉलेज फॉर आर्ट्स एंड कॉमर्स, देशबंधु कॉलेज, हिंदू कॉलेज, इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर वुमन, मिरांडा हाउस, मोतीलाल नेहरू कॉलेज और रामजस कॉलेज की फीस  में 1500 से 3500 रुपये के बीच बढ़ोतरी की गई है.



DU के इन कॉलेजों की फीस में हुई बढ़ोतरी, देने होंगे एक्स्ट्रा पैसे
  • 5/7
हिदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार आर्यभट्ट कॉलेज के प्रिंसिपल मनोज सिन्हा ने कहा "साइंस का कॉलेज होने की वजह से हमें प्रयोगशालाओं को बनाए रखने के लिए पैसों की आवश्यकता है. हमने सत्र की शुरुआत से पहले पिछले साल ही प्रयोगशाला के लिए फंड को संशोधित किया था. ऐसे में हमने प्रयोगशाला की मेंटेनेंस की लागत को पूरा करने के लिए फीस में वृद्धि की है. आर्यभट्ट कॉलेज में गणित विषय में बीएससी (ऑनर्स) के लिए फीस 10,650 से बढ़ाकर 15,230 रुपये कर दी गई है.


DU के इन कॉलेजों की फीस में हुई बढ़ोतरी, देने होंगे एक्स्ट्रा पैसे
  • 6/7
नए नोटिफिकेशन के अनुसार पिछले साल, होम साइंस और माइक्रोबायोलॉजी में बीएससी (ऑनर्स) जैसे कोर्सेज के लिए फीस 19,675 थी, जिसे बढ़ाकर अब 28,890 रुपये कर दिया गया है. 


DU के इन कॉलेजों की फीस में हुई बढ़ोतरी, देने होंगे एक्स्ट्रा पैसे
  • 7/7
वहीं जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज (डब्ल्यू) और शहीद राजगुरु कॉलेज ऑफ एप्लाइड साइंसेज फॉर वुमेन (डब्ल्यू) में की फीस 4,000 से 5,000 रुपये के बीच बढ़ा दी गई है.

Advertisement
Advertisement