कौन थी इवा ब्राउन
इवा ब्राउन का जन्म साल 1912 में म्यूनिख में हुआ था. प्रथम विश्व युद्ध के बाद के उसके माता-पिता ने तलाक ले लिया और फिर पुनर्विवाह किया. कहा जाता है दोनों ने तलाक आर्थिक कारणों से लिया था. 17 साल की उम्र में इवा ने म्यूनिख में "नाजी फोटोग्राफर हेनरिक हॉफमैन" के स्टूडियो में नौकरी की, जहां वह कभी-कभी कैमरे के सामने मॉडलिंग भी करती थी. यह वह स्टूडियो में था, जब वह पहली बार हिटलर से मिली थी.