scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

हिटलर की वो गलफ्रेंड, जिससे की शादी और फिर साथ में किया सुसाइड

हिटलर की वो गलफ्रेंड, जिससे की शादी और फिर साथ में किया सुसाइड
  • 1/11
इतिहास के सबसे क्रूर तानाशाह एडोल्फ हिटलर का 130 वां जन्मदिन है. उनका जन्म 20 अप्रैल 1889 को ऑस्ट्रिया में हुआ था.  हिटलर एक ऐसा इंसान जिसे पूरी दुनिया में एक क्रूर और बेरहम तानाशाह के नाम से याद करती है. लेकिन कम ही लोग जानते हैं हिटलर को एक लड़की से प्यार हुआ... जिससे शादी भी हुई. लेकिन उनकी शादी सिर्फ 1 दिन तक रही. आइए जानते हैं कौन थी वह लड़की ...


हिटलर की वो गलफ्रेंड, जिससे की शादी और फिर साथ में किया सुसाइड
  • 2/11
कहा जाता है हिटलर का पहला प्‍यार एक यहूदी लड़की ही थी. मगर हिटलर के पास उस समय इतनी भी हिम्‍मत नहीं थी कि वह उस लड़की से अपने प्‍यार का इजहार कर सके.

हिटलर की वो गलफ्रेंड, जिससे की शादी और फिर साथ में किया सुसाइड
  • 3/11
जब जीवन में आई  इवा ब्राउन

इवा ब्राउन ही एक ऐसी महिला थी, जिसने हिटलर के दिल  जीत  लिया था. दोनों की पहली मुलाकात म्यूनिख हुई.





Advertisement
हिटलर की वो गलफ्रेंड, जिससे की शादी और फिर साथ में किया सुसाइड
  • 4/11
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जब हिटलर इवा से मिले थे तो उस वक्त उनकी उम्र 40 साल की थी. वहीं ईवा की उम्र महज 17 साल की थी.
हिटलर की वो गलफ्रेंड, जिससे की शादी और फिर साथ में किया सुसाइड
  • 5/11
कौन थी इवा ब्राउन
इवा ब्राउन का जन्म साल 1912 में म्यूनिख में हुआ था. प्रथम विश्व युद्ध के बाद के उसके माता-पिता ने तलाक ले लिया और फिर पुनर्विवाह किया. कहा जाता है दोनों ने तलाक आर्थिक कारणों से लिया था. 17 साल की उम्र में इवा ने म्यूनिख में "नाजी फोटोग्राफर हेनरिक हॉफमैन" के स्टूडियो में नौकरी की, जहां वह कभी-कभी कैमरे के सामने मॉडलिंग भी करती थी. यह वह स्टूडियो में था, जब वह पहली बार हिटलर से मिली थी.
हिटलर की वो गलफ्रेंड, जिससे की शादी और फिर साथ में किया सुसाइड
  • 6/11
बता दें, हिटलर ने शूरू से ही अपने और इवा के रिश्ते को छुपाने की कोशिश की. वह नहीं चाहते थे कि लोग यह सोचें कि उसे अपने देश से प्यार के अलावा किसी और से भी प्यार है. बता दें, इवा ब्राउन और हिटलर की शादी जर्मनी में हुई. बता दें, दोनों ने 29 अप्रैल, 1945 को शादी की और उसे अपनी पत्नी का दर्जा दिया.


हिटलर की वो गलफ्रेंड, जिससे की शादी और फिर साथ में किया सुसाइड
  • 7/11
आपको बता दें, दोनों की शादी 1 दिन ही चली. जर्मन तानाशाह हिटलर और पत्नी इवा ब्राउन ने 30 अप्रैल, 1945 को आत्महत्या कर ली थी. बताया जाता है कि दुश्मन के सैनिकों के हाथों में पड़ने के डर से शादी के बाद आत्महत्या कर ली थी.


हिटलर की वो गलफ्रेंड, जिससे की शादी और फिर साथ में किया सुसाइड
  • 8/11
वहीं शादी के अगले दिन यानी 30 अप्रैल को अपने स्टाफ से मिलने के बाद हिटलर ने अपने प्यारे कुत्ते, ब्लांडी और उसके पिल्ले को जहर दे दिया. वह देखना चाहता था कि जहर कितना प्रभावी है. वह इस बात को लेकर डरा हुआ था कि अगर साइनाइड टैबलेट काम नहीं करेगा तो उसे पकड़ लिया जाएगा, लेकिन कुत्ते मर गए. फिर करीब दोपहर के  भोजन के बाद हिटलर और उनकी पत्नी इवा 3 बजे के आसपास अपने कमरे में चले गए.


हिटलर की वो गलफ्रेंड, जिससे की शादी और फिर साथ में किया सुसाइड
  • 9/11
जिसके बाद कर्मचारियों ने गोली चलने की आवाज सुनी. जैसे ही दरवाजा खोला तो पाया दोनों जमीन पर मृत पड़े हैं. बता  दें, हिटलर ने खुद को गोली मार ली थी और इवा ने साइनाइड कैप्सूल खा कर अपनी जान दी थी.



Advertisement
हिटलर की वो गलफ्रेंड, जिससे की शादी और फिर साथ में किया सुसाइड
  • 10/11
लोगों का आज भी कहना है कि भले ही हिटलर ईवा के लिए पति होगा लेकिन आज भी वह दुनिया के लिए एक अत्याचारी ही है.




हिटलर की वो गलफ्रेंड, जिससे की शादी और फिर साथ में किया सुसाइड
  • 11/11
बता दें, हिटलर ने आत्महत्या करने से पहले कहा था- मैं मर जाऊं, तो मेरा शरीर जला देना. हिटलर ईसाई था. ईसाई लाश को दफनाते हैं. जलाते नहीं हैं. असल में  उसे डर था कि उसकी लाश को कब्र से खोदकर निकाल लिया जाएगा. और उसकी लाश पर लोग अपना गुस्सा उतारेंगे.


Advertisement
Advertisement