ऐसे बनीं थी मोदी,शाह जेटली की जोड़ी
नरेंद्र मोदी के करीबियों में अरुण जेटली के अलावा एक नाम भी शामिल है, वो है अमित शाह, जो वर्तमान में भारत के गृहमंत्री हैं. 2014 में इंडिया टुडे ने पीएम मोदी, अमित शाह और अरुण जेटली पर एक कवर स्टोरी, ‘द इंडस्पेंसिब्ल मिस्टर जेटली’ में लिखा गया था कि “मान लिया जाए कि क्रॉस-पौराणिक कथाएं आज के युग के हिंदुत्व में इस्तेमाल में लाई जा सकती हैं तो, इसने लिखा, अगर मोदी राम हैं तो शाह और जेटली उनके लक्ष्मण और अर्जुन हैं. दो ऐसे सहयोगी, जो उन्हें पूर्ण बनाते हैं जिनके बिना उनका काम नहीं चल सकता. बता दें, बीजेपी नेता अरुण जेटली ने 24 अगस्त 2019 को 12.07 बजे एम्स में आखिरी सांस ली थी. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे.