ICSE और ISC बोर्ड के परिणाम मंगलवार 7 मई को जारी किए थे. परीक्षा में शामिल सभी छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. इन्हीं में से एक कोलकाता की ऋचा सिंह ने 99.25 फीसदी अंक हासिल कर देशभर में चौथा स्थान प्राप्त किया. देशभर में कोलकाता का परचम लहराने वाली ऋचा को उनकी सफलता पर कोलकाता पुलिस ने शानदार तोहफा दिया. ऋचा को टोकन ऑफ एप्रिसिएशन के तौर पर कोलकाता पुलिस ने एक दिन के लिए डीसीपी बनाया.