इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार GS SCORE इंस्टीट्यूट के फैकल्टी मेंबर मनोज झा ने कहा, “UPSC परीक्षा अप्रत्याशित है. प्रश्न पत्र सेट करने के दौरान किसी भी ट्रेड को फॉलो नहीं किया जाता है हर साल परीक्षार्थी का दावा करते हैं कि परीक्षा कठिन है, हालांकि, यह एक कठिन परीक्षा है. उन्होंने कहा "इस साल अधिक वैचारिक प्रश्न (conceptual questions) पूछे गए थे. जो पिछले साल पूछे गए प्रश्नों से विपरित थे.