scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

इस साल बढ़ सकती है UPSC प्री की कट-ऑफ, जानें- क्या कहते हैं एक्सपर्ट

इस साल बढ़ सकती है UPSC प्री की कट-ऑफ, जानें- क्या कहते हैं एक्सपर्ट
  • 1/7
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने 2 जून 2019 को प्रिलिमनरी परीक्षा (CSE) का आयोजन किया था. जिसमें 8 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया.  आपको बता दें, इस बार यूपीएससी की प्रिलिमनरी परीक्षा को परीक्षार्थियों ने पिछले 5 सालों में सबसे कठिन पेपर करार दिया है. वहीं परीक्षार्थियों की प्रतिक्रिया और विशेषज्ञ की राय के आधार पर इस साल कट-ऑफ बढ़ने की संभावना है. आइए विस्तार से जानते हैं.


इस साल बढ़ सकती है UPSC प्री की कट-ऑफ, जानें- क्या कहते हैं एक्सपर्ट
  • 2/7
बता दें, 2016 के बाद से अनारक्षित श्रेणी के लिए कट-ऑफ में गिरावट आई है. जो 200 में से 116 अंक था. साल 2017 में घटकर 105 और 2018 में 98 अंक हो गया है. इस रुझान जताया जा रहा है कि इस बार कट-ऑफ बढ़ने की उम्मीद है.



इस साल बढ़ सकती है UPSC प्री की कट-ऑफ, जानें- क्या कहते हैं एक्सपर्ट
  • 3/7
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार GS SCORE इंस्टीट्यूट के फैकल्टी मेंबर मनोज झा ने कहा, “UPSC परीक्षा अप्रत्याशित है. प्रश्न पत्र सेट करने के दौरान किसी भी ट्रेड को फॉलो नहीं किया जाता है हर साल परीक्षार्थी का दावा करते हैं कि परीक्षा कठिन है, हालांकि, यह एक कठिन परीक्षा है. उन्होंने कहा "इस साल अधिक वैचारिक प्रश्न (conceptual questions) पूछे गए थे. जो पिछले साल पूछे गए प्रश्नों से विपरित थे.



Advertisement
इस साल बढ़ सकती है UPSC प्री की कट-ऑफ, जानें- क्या कहते हैं एक्सपर्ट
  • 4/7
बता दें, इस साल सामान्य वर्ग का कटऑफ 105-110, ओबीसी का 100-105 और SC-ST का कटऑफ 80 -85 रहने की संभावना जताई जा रही है.
इस साल बढ़ सकती है UPSC प्री की कट-ऑफ, जानें- क्या कहते हैं एक्सपर्ट
  • 5/7
पिछले साल सामान्य वर्ग के कट ऑफ 98 और ओबीसी के लिए कट- ऑफ 96.66 था. वहीं SC के लिए 84 और ST 83.34 कट ऑफ थी.
इस साल बढ़ सकती है UPSC प्री की कट-ऑफ, जानें- क्या कहते हैं एक्सपर्ट
  • 6/7
UPSC प्रीलिम्स परीक्षा को दो भागों में बांटा गया था.  पार्ट  I में 100 प्रश्न थे और पार्ट 2 में 80 प्रश्न हैं. दोनों  पार्ट को मिलाकर 200 अंकों की परीक्षा का आयोजन किया गया है.



इस साल बढ़ सकती है UPSC प्री की कट-ऑफ, जानें- क्या कहते हैं एक्सपर्ट
  • 7/7
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस बार UPSC परीक्षा के माध्यम से 896 उम्मीदवारों का फाइनल चयन किया जाएगा.  जिसमें 39 पद नेत्रहीन और तेजाब हमले से पीड़ित दिव्यांगों के लिए आरक्षित है. वहीं साल  2018 में पदों की संख्या 782 थी.


(सभी तस्वीरें- gettyimages)

Advertisement
Advertisement