scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

ऐसा है दुनिया का सबसे ऊंचा होटल, इसके सामने एफिल टावर भी है छोटा

ऐसा है दुनिया का सबसे ऊंचा होटल, इसके सामने एफिल टावर भी है छोटा
  • 1/9
ऊंची-ऊंची इमारतों के लिए मशहूर दुबई ने एक बार फिर ऊंची इमारत के मामले में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दुबई में एक होटल बनाया गया है, जो कि दुनिया का सबसे ऊंचा होटल है और इससे पहले सबसे ऊंचा होटल भी दुबई में ही था. आइए देखते हैं ये होटल कैसा दिखता है और इसमें क्या खास है...
ऐसा है दुनिया का सबसे ऊंचा होटल, इसके सामने एफिल टावर भी है छोटा
  • 2/9
इस होटल का नाम गेवोरा होटल है, जिसका आज शुभारंभ किया जाएगा. इस होटल के अलावा दुबई में कई अन्य होटल भी है, जिनका नाम दुनिया के ऊंचे होटलों में शामिल किया जाता है.
ऐसा है दुनिया का सबसे ऊंचा होटल, इसके सामने एफिल टावर भी है छोटा
  • 3/9
इस होटल की लंबाई 356 मीटर यानि 1167.98 है और इसका निर्माण अल अतर ग्रुप ने करवाया है.
Advertisement
ऐसा है दुनिया का सबसे ऊंचा होटल, इसके सामने एफिल टावर भी है छोटा
  • 4/9
यह सिर्फ लंबाई की वजह से ही खास नहीं है, बल्कि इसकी सुविधाएं और इंटीरियर भी बेहद खास है, जो लोगों को आकर्षित करता है.
ऐसा है दुनिया का सबसे ऊंचा होटल, इसके सामने एफिल टावर भी है छोटा
  • 5/9
इस होटल में 75 मंजिल हैं और 528 कमरे हैं और चार अलग अलग रेस्टोरेंट है.
ऐसा है दुनिया का सबसे ऊंचा होटल, इसके सामने एफिल टावर भी है छोटा
  • 6/9
इससे पहले सबसे ऊंचे होटल का खिताब जेडब्ल्यू मेरियट मार्किएस होटल के नाम पर था, जिसकी ऊंचाई 11654 फीट थी और इसमें 1608 कमरे थे.
ऐसा है दुनिया का सबसे ऊंचा होटल, इसके सामने एफिल टावर भी है छोटा
  • 7/9
होटल में सबसे छोटा डिलक्स रूम 46 स्क्वायर मीटर का है और कई बेडरूम सूट भी है.
ऐसा है दुनिया का सबसे ऊंचा होटल, इसके सामने एफिल टावर भी है छोटा
  • 8/9
गोल्ड कलर की इस बिल्डिंग में एक ओपन-एयर पूल डेक, लग्जरी स्पा, हेल्थ कल्ब, जकूजी भी है.
ऐसा है दुनिया का सबसे ऊंचा होटल, इसके सामने एफिल टावर भी है छोटा
  • 9/9
यह बहुप्रसिद्ध इमारत एफिल टावर से भी 56 मीटर ज्यादा ऊंचा है और यह इसकी लेंथ तीन फुटबॉल पीच के बराबर है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement