पंजाब नेशनल बैंक में 11 हजार करोड़ रुपये के घोटाले को लेकर नीरव मोदी चर्चा में है. पिछले कुछ दिनों से नीरव मोदी मीडिया में सुर्खियों बटोर रहे हैं. आप उनके घोटाले को लेकर तो बहुत कुछ जानते होंगे, लेकिन क्या उनके निजी जीवन और एजुकेशन के बारे में जानते हैं? आज हम आपको बताते हैं कि नीरव मोदी ने कितनी पढ़ाई की है और उसने किस तरह अपनी व्यापार बढ़ाया...
नीरव मोदी एक डायमंड ज्वैलरी डिजाइनर है और वो फायरस्टार डायमंड का फाउंडर है और अभी विदेश में है. भारत सरकार ने नीरव मोदी का पासपोर्ट भी निलंबित कर दिया है.
फोर्ब्स के अनुसार नीरव मोदी बेल्जियम में बड़ा हुआ है और वो पढ़ाई में काफी पीछे था. उसने फाइनेंस की पढ़ाई के लिए वार्टन कॉलेज में एडमिशन लिया था, लेकिन बाद में उसने पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी. बता दें कि इस कॉलेज में कई अरबपति शख्स पढ़ चुके हैं.
पढ़ाई बीच में छोड़ने के बाद वो भारत आ गया और उसने अपने अंकल के पास डायमंड ट्रेड का काम सीखा, जिसमें वो काफी योग्य हो गया. काम सीखने के बाद नीरव मोदी ने अपना ब्रांड लॉन्च कर दिया और जिसके स्टोर दिल्ली, मुंबई, न्यूयॉर्क, हॉन्ग-कॉन्ग, लंदन और मकाऊ में है.
नीरव मोदी भारतीय अमीर की लिस्ट में 85वें स्थान पर है और दुनिया के टॉप अमीरों में 1234वीं रैंक पर है. उसकी कुल संपत्ति 1.8 बिलियन डॉलर यानि 116172000000 रुपये है.
डायमंड ट्रेडिंग बिजनेस के सभी पहलुओं की ट्रेनिंग लेने के बाद साल 1999 में उन्होंने फायरस्टार की नींव रखी. नीरव डायमंड का कारोबार करने वाले परिवार से आते है.
रिपोर्ट्स के अनुसार वो काफी पहले से आर्ट, डिजाइन में रूचि रखता था और यूरोप के अलग-अलग म्यूजियम में जाया करता था.
वो साल 2010 में क्रिस्टी और सॉदबी के कैटालॉग पर जगह बनाने वाला पहला भारतीय ज्वेलर बना. साल 2013 में वो फ़ोर्ब्स लिस्ट ऑफ़ इंडियन बिलिनेयर में शामिल हुआ और तब से अपनी जगह बनाए हुए है.
नीरव मोदी कंपनी के आभूषण केट विंस्लेट, रोज़ी हंटिंगटन-व्हाटली, नाओमी वॉट्स, कोको रोशा, लीज़ा हेडन और एश्वर्य राय जैसे भारतीय और अंतरराष्ट्रीय स्टाइल आइकन पहनते हैं.
उनकी शादी अमी मोदी के साथ हुई है. एमी एक एनआरआई है और न्यूयॉर्क में रहती हैं. उनके पास अमेरिकन पासपोर्ट है. अमी ने वार्टन बिजनेस स्कूल से एमबीए किया है. दोनों एक साथ वार्टन में पढ़ाई करते थे. नीरव मोदी से शादी के बाद अमी अमेरिका से मुंबई आ गई थीं.