पाकिस्तान में भारत की ओर से की गई भारत की वायुसेना चर्चा में है और वायु सेना के उन अफसरों की तारीफ भी की जा रही है, जिन्होंने पाकिस्तान में जाकर स्ट्राइक को अंजाम दिया. भारतीय वायुसेना को शक्तिशाली बनाते हैं इसके हथियार और इसके जवान. वायु सेना में भी पद का एक क्रम होता है, जिसके अनुसार किसी भी ऑपरेशन को अंजाम दिया जाता है और काम किए जाते हैं. आज हम आपको बता रहे हैं कि वायुसेना में रैंक का क्या क्रम है...
मार्शल ऑफ द एयर फोर्स- यह वायु सेना का सर्वोच्च पद होता है. यह सेना के फील्ड मार्शल की तरह है, जो कि सम्मान के रूप में किसी ऑफिसर को दिया जाता है. यह पद फाइव स्टार रैंक के रूप में जाना जाता है. अभी तक अर्जन सिंह वायु सेना के ऐसे अधिकारी रहे हैं, जिन्हें इससे सम्मानित किए गए थे.
एयर चीफ मार्शल- वैसे एयर चीफ मार्शल वायु सेना में सर्वोच्च पद होता है. यह चार स्टार वाली रैंक होती है. वर्तमान में बीरेंद्र सिंह धनोआ एयर चीफ मार्शल (वायु सेनाध्यक्ष) हैं, जो दिसंबर 2016 से इस पद पर हैं.
एयर मार्शल- एयर चीफ मार्शल से जूनियर पद एयर मार्शल होता है और इसे तीन स्टार वाली रैंक कहा जाता है. इस पद पर आसीन अधिकारियों के एयर चीफ मार्शल की वर्दी से एक कम पट्टी होती है.
एयर वाइस मार्शल- एयर वाइस मार्शल के पद को वायुसेना का दो स्टार वाला पद कहा जाता है. इनकी वर्दी पर एक ब्लू और काली पट्टी के साथ एक पट्टी और होती है.
एयर कमोडोर- एयर कमोडोर एयर वाइस मार्शल से जूनियर और ग्रुप कैप्टन रेंज से सीनियर अधिकारी होती है. उनके वर्दी पर एक काली और ब्लू रंग की पट्टी होती है.
ग्रुप कैप्टन- यह सेना के कर्नल के बराबर का पद है और यह एक सीनियर कमीशन वाला पद है. इनकी वर्दी पर चार पट्टी लगी होती है.
विंग कमांडर- विंग कमांडर का पद ग्रुप कैप्टन से नीचे होता है. हाल ही में पाकिस्तान के गिरफ्त में रहे पायलट अभिनंदन भी वायु सेना में विंग कमांडर हैं.
स्क्वाड्रन लीडर- स्क्वाड्रन लीडर, विंग कमांडर से जूनियर पद होता है.
फ्लाइट लेफ्टिनेंट- यह वायुसेना का एक कमीशन-प्राप्त पद है, जो स्क्वाड्रन लीडर के बाद आता है.
फ्लाइंग ऑफिसर- फ्लाइंग ऑफिसर भी एक कमीशन प्राप्त पद है. यह जूनियर कमीशन प्राप्त अधिकारियों के बाद सबसे जूनियर पद है.
उसके बाद जूनियर कमीशंड स्तर के पद आते हैं. इसमें फ्लाइंग मास्टर वारंट ऑफिसर, वारंट अधिकारी, जूनियर वारंट ऑफिसर शामिल है. इसके बाद सार्जेंट, कॉर्पोरल, लीडिंग एयरक्राफ्टमैन, एयरक्राफ्टमैन के पद होते हैं.