scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

दुनिया की सबसे अमीर महिला, 35,89,40,16,00,000 रुपये है संपत्ति

दुनिया की सबसे अमीर महिला, 35,89,40,16,00,000 रुपये है संपत्ति
  • 1/7
अगर आपसे पूछा जाए कि दुनिया के सबसे अमीर आदमी का नाम क्या है? तो आप इसका जवाब दे देंगे. लेकिन अगर आप से पूछा जाए कि आखिर दुनिया की सबसे अमीर महिला का नाम क्या है? तो बहुत कम लोग ही इसका सही जवाब दे पाएंगे. आज हम आपको ना सिर्फ इसका सही बताएंगे, बल्कि यह भी बताएंगे कि वो कौन हैं, क्या करती हैं और उनके पास कितना पैसा है...?
दुनिया की सबसे अमीर महिला, 35,89,40,16,00,000 रुपये है संपत्ति
  • 2/7
इस महिला का नाम है फ्रैंकोइस बेटनकोर्ट, जो कि इस पूरी दुनिया की सबसे अमीर महिला हैं. हालांकि दुनिया के टॉप अरबपतियों की सूची में  इनका नाम 15वें स्थान पर है. इसके लिए अलावा 14 ऐसे पुरुष हैं, जिनकी संपत्ति बेटनकोर्ट से ज्यादा है. बता दें कि इसमें भारत के मुकेश अंबानी का नाम भी शामिल है, जो कि 13वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं.


दुनिया की सबसे अमीर महिला, 35,89,40,16,00,000 रुपये है संपत्ति
  • 3/7
फोर्ब्स की 2019 की अरबपतियों की लिस्ट में ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स कंपनी लॉरेल की वारिस फ्रैंकोइस बेटनकोर्ट ने ऐलिस वाल्टन को पीछे छोड़कर पहला स्थान हासिल किया है.
Advertisement
दुनिया की सबसे अमीर महिला, 35,89,40,16,00,000 रुपये है संपत्ति
  • 4/7
बेटनकोर्ट लॉरेल के संस्थापक यूजीन शूएलर की पोती और 1997 से कंपनी के बोर्ड की सदस्य हैं. बेटनकोर्ट मेयर्स ने अपनी मां लिलियन बेटेनकोर्ट की सितंबर 2017 में मौत हो जाने के बाद पिछले साल अरबपतियों की सूची में कदम रखा था. उनकी संपत्ति में करीब 7.1 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है.

दुनिया की सबसे अमीर महिला, 35,89,40,16,00,000 रुपये है संपत्ति
  • 5/7
उनकी कुल संपत्ति 51.2 बिलियन डॉलर (7 मार्च 2019) है.  भारतीय रुपये के अनुसार उनकी संपत्ति करीब 35.89 लाख  करोड़ रुपये (35,89,40,16,00,000) है. बता दें,  फ्रैंकोइस बेटनकोर्ट अभी दुनिया में 15वीं सबसे अमीर शख्सियत हैं.
दुनिया की सबसे अमीर महिला, 35,89,40,16,00,000 रुपये है संपत्ति
  • 6/7
बेटनकोर्ट पिछले साल इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर रही थीं और दुनिया की दूसरी सबसे अमीर महिला थीं.  बता दें कि इससे पहले उनकी मां इस पद पर कई सालों तक बनी रही थीं यानी वह कई सालों तक दुनिया की सबसे अमीर महिला थीं.
दुनिया की सबसे अमीर महिला, 35,89,40,16,00,000 रुपये है संपत्ति
  • 7/7
उनकी मां का नाम लिलियन बेटनकोर्ट था, जिनका 2017 में 94 साल की उम्र में निधन हो गया. वह भूलने की बीमारी डिमेंशिया और अल्‍जाइमर से पीड़ित थीं. लिलियन बेटनकोर्ट लॉरियल कॉस्‍मेटिक्‍स शुरू करने वाले यूजीन स्‍क्‍युलर की इकलौती संतान थीं. कंपनी के चेयरमैन और सीईओ जीन-पॉल एगोन ने कहा कि वह हमेशा कंपनी के कारोबार पर अपनी नजर रखती थीं. कंपनी की सफलता में उनका अहम रोल है.


Advertisement
Advertisement