scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

पद्मावती को मिला UA सर्टिफिकेट! जानें- क्या है A, U, S का मतलब

पद्मावती को मिला UA सर्टिफिकेट! जानें- क्या है A, U, S का मतलब
  • 1/7
सेंसर बोर्ड ने फिल्म पद्मावती को हरी झंडी दिखा दी है और फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. सीबीएफसी बैठक में रिव्यू कमेटी और एडवाइजरी पैनल की आपत्तियों को मानते हुए UA सर्टिफिकेट देने का फैसला लिया गया है. क्या आप जानते हैं फिल्म को दिए जा रहे UA सर्टिफिकेट का क्या मतलब है और सेंसर बोर्ड की ओर से कौन-कौन से सर्टिफिकेट दिए जाते हैं.
पद्मावती को मिला UA सर्टिफिकेट! जानें- क्या है A, U, S का मतलब
  • 2/7
बता दें कि 25 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म में कुछ बदलाव भी किए गए हैं, जिसमें डिस्क्लेमर, डांस को लेकर परिवर्तन शामिल है.
पद्मावती को मिला UA सर्टिफिकेट! जानें- क्या है A, U, S का मतलब
  • 3/7
बता दें कि UA/अव सर्टिफिकेट का मतलब है कि इसे बच्चे भी देख सकते हैं. लेकिन 12 साल से कम उम्र के बच्चों को माता-पिता के मार्गदर्शन में फिल्म देखनी होती है. इसके अलावा सेंसर बोर्ड अन्य सर्टिफिकेट भी देता है, जिसमें अलग-अलग ग्रेड दी जाती है.
Advertisement
पद्मावती को मिला UA सर्टिफिकेट! जानें- क्या है A, U, S का मतलब
  • 4/7
U सर्टिफिकेट- कई फिल्मों को U/अ सर्टिफिकेट दिया जाता है, जिसे हर उम्र के लोग देख सकते हैं. (Source: Factly/ YouTube)
पद्मावती को मिला UA सर्टिफिकेट! जानें- क्या है A, U, S का मतलब
  • 5/7
S सर्टिफिकेट - जिन फिल्मों को S सर्टिफिकेट मिलता है, वो स्पेशल ऑडियंस के लिए होती हैं जैसे डॉक्टर या साइंटिस्ट
पद्मावती को मिला UA सर्टिफिकेट! जानें- क्या है A, U, S का मतलब
  • 6/7
व/A सर्टिफिकेट- अगर फिल्म को व सर्टिफिकेट मिला है तो मतलब 18 साल से कम उम्र के लोगों के लिए ये फिल्म अनुकूल नहीं है. इन फिल्मों के प्रदर्शन के दौरान सिनेमाघरों में 18 साल से कम उम्र के बच्चों को प्रवेश नहीं दिया जाता. (Source: Factly/ YouTube)
पद्मावती को मिला UA सर्टिफिकेट! जानें- क्या है A, U, S का मतलब
  • 7/7
इसमें फिल्म की रील, फिल्म की वैधता, साल, ऑफिस, सेंसर कमिटी के सदस्य आदि के बारे भी लिखा होता है.  साथ ही फिल्म सर्टिफिकेट में फिल्म की अन्य जानकारी लिखी होती है और आप फिल्म के सर्टिफिकेट से कई जानकारी हासिल कर सकते हैं. (Source: Factly/ YouTube)
Advertisement
Advertisement