हेमा जहां रहती हैं वहा आसपास बहुत सी चिड़ियां, कुत्ते, बिल्लियां हैं. उनका कहना है वह सभी उनके दोस्त हैं. उन्होंने कहा मैं इनके साथ रहना पसंद करती हूं. साथ ही इनकी देखभाल करती हूं. उन्होंने कहा भले ही लोग मुझे पागल बोलें, लेकिन ये मेरे जीवन जीने का तरीका है. लोग यदि मुझे मूर्ख या पागल बुलाते हैं मुझे फर्क नहीं पड़ता. मैं जैसा रहना चाहतीं हूं वैसे ही रहूंगी."
फोटो: ANI