भारतीय वायुसेना (IAF) में
बीते दस साल में (IAF) के 798 पायलटों ने इस्तीफा दिया है. ये खुलासा खुद भारतीय वायुसेना ने उस सूचना के अधिकार (RTI) वाली याचिका के जवाब में किया है जो इंडिया टुडे की ओर से दाखिल की गई. वहीं आपको बता दें, IAF में फाइटर प्लेन उड़ाने के लिए पायलट बनना आसान नहीं होता, इसके लिए मुश्किल परीक्षा और ट्रेनिंग ले गुजरना पड़ता है. आइए जानते हैं कैसे बना जाता है पायलट.
Photo- Flying Officer Avani , Flying Officer Mohana & Flying Officer Bhawana