2017 में 568 रैंक लाने वाले विकास मीणा का सेलेक्शन इंटरव्यू के लिए हुआ. जिसमें उनसे कई सवाल किए गए, लेकिन कुछ सवाल ऐसे थे जिनके बारे में उन्होंने नहीं सोचा था.
उनसे पूछा गया कि
आपके 10वीं -12वीं और कॉलेज में काफी अच्छे मार्क्स आए थे. क्या आपको नहीं लगता है कि आपने अपना बचपन खो
दिया है. आपका पूरा बचपन पढ़ाई- लिखाई में बीता, जैसे आपके माता- पिता एक आईएएस के पौधे की परवरिश कर रहे हों.
इस पर विकास ने कहा- मैंने अपना बचपन नहीं
खोया उससे मुझे काफी कुछ सीखने को मिला है.