scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

नौकरी में नहीं लगा मन, रिजाइन दे एक साल में ऐसे जज बनीं हिना

नौकरी में नहीं लगा मन, रिजाइन दे एक साल में ऐसे जज बनीं हिना
  • 1/11
जमशेदपुर की रहने वाली हिना कौसर ने एक साल की तैयारी में UP PCS J 2019 की परीक्षा पास करके जज बनने का सपना पूरा कर लिया है. पढ़ाई करके अच्छी कंपनी में जॉब कर रही हिना ने नौकरी छोड़कर ज्यूडिशरी की तैयारी की. उन्होंने अपनी स्ट्रेटजी से एक साल की तैयारी में ये परीक्षा पास की. आइए जानें- हिना ने किस तरह तैयारी करके पूरा किया अपना सपना.

फोटो: अपनी मां के साथ हिना कौसर
Image credit: Facebook
नौकरी में नहीं लगा मन, रिजाइन दे एक साल में ऐसे जज बनीं हिना
  • 2/11
हिना ने एक वीडियो इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने जमशेद पुर से स्कूलिंग करने के बाद अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से अंडरग्रेजुएट पूरा किया. इसके बाद बेंगलुरु से एलएलएम किया जिसके लिए उन्होंने क्लैट का एग्जाम था.

फोटो: हिना कौसर
Image credit: Facebook
नौकरी में नहीं लगा मन, रिजाइन दे एक साल में ऐसे जज बनीं हिना
  • 3/11
यहां से बिजनेस क्लॉज से पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद उनकी नौकरी लग गई. उसके बाद फिर ढाई साल जॉब किया. उन्होंने कहा कि मुझे आगे भी सही पैकेज मिल रहे थे. लेकिन लगा कि मैं उस नौकरी से समाज के लिए ज्यादा कंट्रीब्यूट नहीं कर पा रही.

फोटो: परिवार के साथ हिना कौसर
Image credit: Facebook
Advertisement
नौकरी में नहीं लगा मन, रिजाइन दे एक साल में ऐसे जज बनीं हिना
  • 4/11
उन्होंने पैरेंट्स से इस बारे में बातचीत की तो उन्होंने कहा कि कि अगर वो खुश नहीं हैं तो कुछ और करना चाहिए. मुझे तब लगा कि ज्यूडिशरी करूं तो दूसरों की लाइफ में मदद कर सकती हूं.

(प्रतीकात्मक फोटो)
नौकरी में नहीं लगा मन, रिजाइन दे एक साल में ऐसे जज बनीं हिना
  • 5/11
इसके लिए उन्होंने साल 2016 में जॉब छोड़ दी. वो बताती हैं कि उन्होंने दिसंबर 2016 में नौकरी छोड़कर जनवरी से तैयारी शुरू की. पहली बार एमपी प्रीलिम्स 2017 में क्लीयर किया लेकिन मेन्स में नहीं हुआ.

(प्रतीकात्मक फोटो)
नौकरी में नहीं लगा मन, रिजाइन दे एक साल में ऐसे जज बनीं हिना
  • 6/11
इसके बाद लगातार एक साल तैयारी करती रही. फिर 2018 में पहली बार बिहार, झारखंड राजस्थान ज्यूडिशरी की परीक्षा की तैयारी की. और सबसे अच्छी बात ये रही कि पहली ही बार में सभी राज्यों के प्रीलिम्स में सेलेक्शन हो गया.

(प्रतीकात्मक फोटो)
नौकरी में नहीं लगा मन, रिजाइन दे एक साल में ऐसे जज बनीं हिना
  • 7/11
कैसे करनी है तैयारी
हिना का कहना है कि ज्यूडिशरी एग्जाम सभी स्टेट के लगभग एक से होते हैं, बस जीके (जनरल नॉलेज )जीएस (जनरल स्टडीज) अलग होता है. इसके लिए आपको स्टेट से जुड़ी जानकारियां होनी चाहिए.

(प्रतीकात्मक फोटो)

नौकरी में नहीं लगा मन, रिजाइन दे एक साल में ऐसे जज बनीं हिना
  • 8/11
आपको हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि कभी भी तैयारी सिर्फ प्रीलिम्स को सोचकर न करें बल्कि पूरा मेन्स तक सोचकर कोर्स को फॉलो करें. ये एक कंपलीट स्ट्रेटजी से तैयार करना सही रहता है. थर्ड स्टेज इंटरव्यू का है तो लॉ शुरुआत से अच्छे से पढ़ना चाहिए, तभी आप इसे अच्छे से कर सकते हैं. बाकी करेंट अफेयर और जीएस की आप तैयारी कर ही चुके होते हैं. इंटरव्यू में केस लॉ पूछे जाते हैं.

(प्रतीकात्मक फोटो)
नौकरी में नहीं लगा मन, रिजाइन दे एक साल में ऐसे जज बनीं हिना
  • 9/11
यूपी पीसीएस जे के बारे में वो बताती हैं कि यहां तीन पेपर डिवाइडेड होंगे. यूपी में जीएस पेपर करेंट अफेयर्स के साथ, लॉ फिर तीसरा पेपर लोकल लॉज का होता है. लोकल लॉज हर स्टेट के अलग हाेते हैं, उसकी एकदम अलग तैयारी करें.

(प्रतीकात्मक फोटो)
Advertisement
नौकरी में नहीं लगा मन, रिजाइन दे एक साल में ऐसे जज बनीं हिना
  • 10/11
तैयारी के लिए वो कहती हैं कि दुविधा में न रहें, कंपलीट तरीके से तैयारी करने के लिए एक ही सोर्स को फॉलो करें. उन्होंने जीएस और करेंट अफेयर्स के लिए ल्यूसेन की किताब को फॉलो किया. करेंट अफेयर्स के लिए वो इसके वीडियो देखती थी. ऑनलाइन वेबसाइट में बुक मैगजीन से भी पढ़ती थी, जो यूपी के पर्सपेक्टिव से काफी अच्छा सोर्स था. जनरल स्टडी के लिए द हिंदू न्यूजपेपर पढ़ा.

(प्रतीकात्मक फोटो)

नौकरी में नहीं लगा मन, रिजाइन दे एक साल में ऐसे जज बनीं हिना
  • 11/11
नोट्स बनाकर पढ़ें

वो कहती हैं कि मैंने शुरुआत से ही नोट्स बनाना शुरू किया था. जो भी बेसिक बुक फॉलो करते हैं, उसे रिवीजन के लिए रखो, पहले देख लो कि क्या पैटर्न है, लास्ट इयर के टॉपिक देखो, उन्हे आप एक पेपर में लिख लीजिए. मेन्स देने के लिए नोट्स काफी काम आते हैं. परीक्षा के वक्त सिर्फ नोट्स पढ़े. साथ में तनाव प्रबंधन रखना बहुत जरूरी है, इसके लिए आप अपनी हॉबी को भी समय दें.

(प्रतीकात्मक फोटो)
Advertisement
Advertisement