नोट्स बनाकर पढ़ें
वो कहती हैं कि मैंने शुरुआत से ही नोट्स बनाना शुरू किया था. जो भी बेसिक बुक फॉलो करते हैं, उसे रिवीजन के लिए रखो, पहले देख लो कि क्या पैटर्न है, लास्ट इयर के टॉपिक देखो, उन्हे आप एक पेपर में लिख लीजिए. मेन्स देने के लिए नोट्स काफी काम आते हैं. परीक्षा के वक्त सिर्फ नोट्स पढ़े. साथ में तनाव प्रबंधन रखना बहुत जरूरी है, इसके लिए आप अपनी हॉबी को भी समय दें.
(प्रतीकात्मक फोटो)