आपने स्कूल टीचर्स के खिलाफ कई मामले सुने होंगे और टीचर्स पर ना पढ़ाने का आरोप भी लगाया होगा. लेकिन, इन दिनों पर सोशल मीडिया पर एक टीचर की तस्वीरें वायरल हो रही है, जो सुविधा के अभाव में अलग तरीके से बच्चों को पढ़ाई करवा रहे हैं. आइए देखते हैं क्या है पूरा मामला...
दरअसल ये स्कूल में कंप्यूटर न होने के बाद भी बच्चों को एम एस वर्ल्ड सिखा रहे हैं. वो बच्चों को एम एस वर्ल्ड पढ़ाने के लिए ब्लैक बोर्ड का सहारा ले रहे हैं और उन्होंने अलग-अलग रंग के चोक से एम एस वर्ल्ड बनाया. इस चित्र के माध्यम से ही वो बच्चों को पढ़ा रहे हैं.
अब इस शिक्षक की पूरी दुनिया में तारीफ हो रही है और एनआईआईटी ने भी शिक्षक और स्कूल के बच्चों की मदद करने का फैसला लिया है.
Accra के एनआईआईटी सेंटर मैनेजर आशीष कुमार ने कहा कि 'हमने फेसबुक पर अकोतो की कुछ वायरल तस्वीरें देखीं. इसके बाद हमने पोस्ट का प्रिंट आउट लिया और मामले पर कंपनी के सीईओ कपिल गुप्ता के साथ चर्चा की. इसके बाद ही हमने स्कूल के लिए पांच डेस्कटॉप, कुछ किताबें और टीचर को एक लैपटॉप स्पॉन्सर करने का फैसला लिया.'
अब उन्हें पूरी दुनिया से मदद मिल रही है और माइक्रोसॉफ्ट अफ्रीका ने उन्होंने एजुकेशन एक्सचेंज के लिए भी आमंत्रित किया है.
बता दें कि यह मामला अफ्रीकी देश घाना का है और Owura Kwadwo Hottish की फेसबुक पोस्ट वायरल होने के बाद उन्हें मदद मिल रही है.