नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट 1 फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी. वहीं क्या आप जानते हैं भारत का पहला बजट कब और कैसे पेश किया गया था.
फोटो- Getty Images
2/8
भारत में पहला बजट ब्रिटिश सरकार की तरफ से ईस्ट इंडिया कंपनी ने पेश किया था. सबसे पहले बजट जेम्स विल्सन ने 18 फरवरी, 1860 को पेश किया था. विल्सन को भारतीय बजट व्यवस्था का जनक कहा जाता है.
3/8
जेम्स विल्सन ब्रिटिश सरकार की तरफ से बनाई गई इंडिया काउंसिल के वित्तीय सदस्य थे. इस वजह भारत का पहला बजट पेश करने की जिम्मेदारी उन्हें ही दी गई थी.
Advertisement
4/8
भारत का पहला बजट पेश करने की जिम्मेदारी उन्हें ब्रिटिश सरकार से मिली थी.
5/8
इंडिया काउंसिल में आने से पहले जेम्स विल्सन का खानदानी बिजनेस था. वह टोपी बेचने का काम करते थे.
6/8
जेम्स विल्सन को इकोनॉमी को लेकर दिए गए उनके लेक्चर और लेखन के लिए भी जाना जाता है. बता दें, वह 28 नवंबर 1859 में भारत आए थे.
7/8
जीवन का अंतिम समय में वह भारत में ही थे. वह कलकत्ता (अब कोलकाता) में रहते थे. 55 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था.
8/8
देश का पहला बजट
स्वतंत्र भारत का पहला बजट तत्कालीन वित्त मंत्री आर के शणमुखम चेट्टी ने पेश किया था. उन्होंने यह बजट 26 नवंबर, 1947 को पेश किया था.