राजनीति की दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है. तभी तो अंगूठा छाप से लेकर हाईली एजुकेटेड नेता हमारे देश में मौजूद हैं. लेकिन इन दिनों कुछ ऐसे युवा नेता सामने आए हैं, पढ़े-लिखे हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि देश चलाने की चाहत रखने वाले इन युवा नेताओं की Better Half कितनी पढ़ी-लिखी हैं. इनमें से कुछ के पास तो नेताजी से भी ज्यादा डिग्रियां हैं. देख हैरानी होगी आपको भी...