scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

देहरादून के इस स्‍कूल से पढ़ी हैं करीना कपूर, 47 हजार है मंथली फीस

देहरादून के इस स्‍कूल से पढ़ी हैं करीना कपूर, 47 हजार है मंथली फीस
  • 1/10
करीना कपूर देहरादून के वेल्‍हम गर्ल्‍स स्‍कूल से पढ़ी हैं. जानिए कैसा है ये स्‍कूल और कितनी फीस है यहां की...

देहरादून के इस स्‍कूल से पढ़ी हैं करीना कपूर, 47 हजार है मंथली फीस
  • 2/10
वेल्‍हम गर्ल्‍स स्‍कूल एक बोर्डिंग स्‍कूल है. इस स्‍कूल की स्‍थापना 1957 में रिटायर्ड इंग्लिश टीचर मिस एच एस ओलिफेंट ने की थी.
देहरादून के इस स्‍कूल से पढ़ी हैं करीना कपूर, 47 हजार है मंथली फीस
  • 3/10
स्‍कूल ने अपनी वेबसाइट पर जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक इस स्‍कूल की सालाना फीस 5,75,000 रुपए सालाना है. यानी करीबन 47 हजार रुपए महीना.
Advertisement
देहरादून के इस स्‍कूल से पढ़ी हैं करीना कपूर, 47 हजार है मंथली फीस
  • 4/10
एडमिशन के समय इस फीस के साथ 50 हजार रुपए एडमिशन फीस, 2,87,500 रुपए सिक्‍योरिटी डिपोजिट (जो रिफेंडेबल है), इम्‍प्रेस्‍ट डिपोजिट के लिए 40 हजार और यूनिफॉर्म डिपोजिट के लिए 20 हजार रुपए देने होते हैं.
देहरादून के इस स्‍कूल से पढ़ी हैं करीना कपूर, 47 हजार है मंथली फीस
  • 5/10
इस स्‍कूल को ही पहले वेलहम गर्ल्‍स हाई स्‍कूल के नाम से जाना जाता था. स्‍कूल में 6 हजार से अधिक बच्‍चे पढ़ते हैं.
देहरादून के इस स्‍कूल से पढ़ी हैं करीना कपूर, 47 हजार है मंथली फीस
  • 6/10
वेलहम में पढ़ाई के साथ-साथ एक्‍सट्रा करिकुलर एक्टिविटीज पर बहुत ध्‍यान दिया जाता है. लड़कियों में लीडरशिप क्‍वालिटीज बढाने पर जोर रहता है.
देहरादून के इस स्‍कूल से पढ़ी हैं करीना कपूर, 47 हजार है मंथली फीस
  • 7/10
इस स्‍कूल की खास बात ये है कि यहां रजिस्‍ट्रेशन हमेशा ओपन रहते हैं.
देहरादून के इस स्‍कूल से पढ़ी हैं करीना कपूर, 47 हजार है मंथली फीस
  • 8/10
हालांकि एडमिशन, क्‍लासिज में खाली सीटों के आधार पर दिया जाता है. रजिस्‍ट्रेशन के बाद एंट्रेंस टेस्‍ट होता है.
देहरादून के इस स्‍कूल से पढ़ी हैं करीना कपूर, 47 हजार है मंथली फीस
  • 9/10
ये इंडियन स्‍कूल सर्टिफिकेट एग्‍जामिनेशन, नई दिल्‍ली से एफिलेटिड है. स्‍कूल में कक्षा 6 से 12वीं तक की क्‍लासेज हैं.

Advertisement
देहरादून के इस स्‍कूल से पढ़ी हैं करीना कपूर, 47 हजार है मंथली फीस
  • 10/10
स्‍कूल सभी अत्‍याधुनिक सुविधाओं से युक्‍त है. इसकी गणना देश के प्रमुख बोर्डिंग स्‍कूलों में की जाती है. स्‍कूल स्‍कॉलरशिप की सुविधा भी प्रदान करता है.
Advertisement
Advertisement