यूपीएससी की सिविल सर्विस सर्विसेज परीक्षा में प्री और मेंस परीक्षा पास करने के बाद अगला पड़ाव इंटरव्यू का होता है, जिसके आधार पर उम्मीदवारों का चयन होता है. कहा जाता है सिविल सर्विस सर्विसेज इंटरव्यू काफी मुश्किल और गंभीर रूप से लिया जाता है. लेकिन ये कहना पूरी तरह से ठीक नहीं है कि इंटरव्यू में सिर्फ गंभीर सवाल ही पूछे जाते हैं. जानें- यूपीएससी की परीक्षा देने वाले सूरज कुमार से इंटरव्यू में कैसे सवाल पूछे गए..
(सूरज कुमार,फोटो: फेसबुक)
उत्तर प्रदेश के जौनपुर के रहने वाले सूरज कुमार ने यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा 2017 में 117वीं रैंक हासिल की हैं. (सूरज कुमार,फोटो: फेसबुक)
जब उनका फाइनल इंटरव्यू हुआ था तो उन्हें लगा कुछ गंभीर सवाल पूछे जाएंगे. लेकिन उनसे एक ऐसा सवाल पूछा जिन्हें सुनकर वह खुद हैरान हो गए. (सूरज कुमार,फोटो: फेसबुक)
दरअसल सूरज से इंटरव्यू में पूछा गया कि 'दीपिका पादुकोण की फिल्म पद्मावत कैसी लगी'? (सूरज कुमार,फोटो: फेसबुक)
हिंदुस्तान लाइव की रिपोर्ट के अनुसार सूरज से पूछा गया कि 'आपने आखिरी फिल्म कौन सी देखी थी?' जिसके बाद उन्होंने जवाब दिया - पद्मावत. (सूरज कुमार,फोटो: फेसबुक)
फिल्म के बारे में बताने के लिए उनसे फिल्म का रिव्यू पूछा गया. जिसमें सवाल किया गया कि आपको 'आपको पद्मावत मूवी कैसी लगी? (सूरज कुमार,फोटो: फेसबुक)
जिसके बाद सूरज ने पूरा सवाल सुना और उसका जवाब देते हुए कहा- फिल्म के टेक्निकल पार्ट, कॉस्ट्यूम, सेट्स डिजाइन, विजुअल बहुत ही शानदार तरीके से दर्शाए गए थे, लेकिन फिल्म थोड़ी लंबी थी, जिस पर काम किया जा सकता था. उन्होंने कहा, कहानी थोड़ी और कसी हुई हो सकती थी.
आगे उनसे फिल्म पद्मावत की कमियां पूछी गई. उनसे पूछा गया- 'फिल्म की कहानी में क्या दिक्कत थी?'.
जिस पर उन्होंने कहा- फिल्म शानदार थी, लेकिन इसमें ऐतिहासिक तथ्यों का ख्याल नहीं रखा गया. ये मलिक मोहम्मद जायसी द्वारा लिखित पद्मावत से अलग थी.
उन्होंने कहा जब फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों को हिलाया गया है, तो नाम यह इस्तेमाल नहीं करना चाहिए थे. फिल्म में कोई दूसरा नाम भी रखा जा सकता था.
जिसके बाद उन्होंने अपने जवाब को एक पॉजिटिव नोट पर खत्म किया, जहां सूरज ने कहा इस फिल्म में आर्ट एंड डिजाइन का काम तारीफे- काबिल था.
आपको बता दें, सूरज ने मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, इलाहाबाद से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. इसके पहले उनका सेलेक्शन सहायक कमांडेंट के पद पर हुआ था और 7 मई को कार्यभार ग्रहण करना था. इससे पहले आईएएस में उनका सेलेक्शन हो गया था.
आपको बता दें, यूपीएससी ने सिविल सर्विस परीक्षा 2017 का परिणाम 27 अप्रैल को जारी कर दिए थे.
जिसमें पहले स्थान पर अनुदीप दुरीशेट्टी और दूसरे स्थान पर अनु कुमारी थी.
(यूपीएससी टॉपर: अनुदीप दुरीशेट्टी)