scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

तीन बार बिक चुका है ताजमहल! कुतुबमीनार से भी ज्यादा है ऊंचाई

तीन बार बिक चुका है ताजमहल! कुतुबमीनार से भी ज्यादा है ऊंचाई
  • 1/10
दुनियाभर में हिन्दुस्तान की पहचान के प्रतीकों में शुमार ताजमहल को लेकर फिर विवाद खड़ा हो गया है. अब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विवादास्पद विधायक संगीत सोम ने ताजमहल को 'भारतीय संस्कृति पर कलंक' बताते हुए कहा है कि ताजमहल का निर्माण 'गद्दारों' ने किया था. इससे पहले भी कई बार ताजमहल को लेकर विवाद खड़े हुए हैं. आज जानते हैं ताजमहल से जुड़े विवाद और उससे तुड़े कई अहम तथ्य...
तीन बार बिक चुका है ताजमहल! कुतुबमीनार से भी ज्यादा है ऊंचाई
  • 2/10
इससे पहले ताजमहल को उत्तर प्रदेश के पर्यटन प्रसार से जुड़ी एक बुकलेट में जगह नहीं दिए जाने को लेकर भी विवाद हुआ था, जिसका कई लोगों ने विरोध किया था. सोम के बयान के बाद राजनीतिक जगत में भी गरमागहमी का माहौल है.
तीन बार बिक चुका है ताजमहल! कुतुबमीनार से भी ज्यादा है ऊंचाई
  • 3/10
दुनिया के 8 अजूबों में एक ताजमहल की खूबसूरती की लोग मिसाल देते हैं. यह एक ऐसा अजूबा है जो अपनी खूबसूरती के साथ प्यार के एहसास के लिए भी जाना जाता है.

Advertisement
तीन बार बिक चुका है ताजमहल! कुतुबमीनार से भी ज्यादा है ऊंचाई
  • 4/10
यह सब जानते हैं कि शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज की याद में इसका निर्माण करवाया था. दरअसल शाहजहां के 14वें संतान को जन्म देते समय उनका निधन हो गया था और उनकी याद में ही शाहजहां ने ताजमहल बनवाया.
तीन बार बिक चुका है ताजमहल! कुतुबमीनार से भी ज्यादा है ऊंचाई
  • 5/10
कई जानकारों का कहना है कि आगरा में मुमताज के शव को ममी बनाकर रखा गया था और ताजमहल तैयार होने के बाद ही उन्हें वहां दफनाया गया.
तीन बार बिक चुका है ताजमहल! कुतुबमीनार से भी ज्यादा है ऊंचाई
  • 6/10
ताजमहल का निर्माण 22 साल में पूरा किया गया था और बताया जाता है कि उसके बाद शाहजहां ने मजूदरों के हाथ कटवा दिए थे. जिसके चलते मजदूरों ने उसकी छत में एक छेद छोड़ दिया है, जहां से पानी टपकता है.
तीन बार बिक चुका है ताजमहल! कुतुबमीनार से भी ज्यादा है ऊंचाई
  • 7/10
आपको ये जानकार अजीब लगेगा, लेकिन यह सच है कि ताजमहल को तीन बार बेचा गया है और यह काम किया था बिहार के ठग नटवरलाल ने. नटवरलाल ने एक दो बार नहीं बल्कि तीन बार बेच दिया था.
तीन बार बिक चुका है ताजमहल! कुतुबमीनार से भी ज्यादा है ऊंचाई
  • 8/10
इस ठग ने ताजमहल ही नहीं लाल किले को दो बार और एक बार राष्ट्रपति भवन को बेच दिया था. उसके खिलाफ ठगी के कई मामले दर्ज थे और कई राज्यों की पुलिस उसका पीछा कर रही है.
तीन बार बिक चुका है ताजमहल! कुतुबमीनार से भी ज्यादा है ऊंचाई
  • 9/10
ताजमहल की नींव में एक विशेष प्रकार की लकड़ी का प्रयोग हुआ है, जिसको नमी में रहना आवश्यक है. यमुना के किनारे बसे होने की वजह से इन लकड़ियों को नमी मिलती रहती है. हाल ही में यमुना का जल-स्तर कम होने से ताजमहल पर भी संकट नजर आने लगा था.
Advertisement
तीन बार बिक चुका है ताजमहल! कुतुबमीनार से भी ज्यादा है ऊंचाई
  • 10/10
यह सुनकर आपको थोड़ा अजीब लगेगा, लेकिन यह कहा जाता है कि ताजमहल कुतुब मीनार से लंबा है. ताजमहल की लंबाई  243 फीट हैं, वहीं कुतुब मीनार की लंबाई 239 फीट है.
Advertisement
Advertisement