scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

पत्‍नी की मौत पर फूट-फूटकर रोए थे नीतीश, ये फोटो हुई थी वायरल...

पत्‍नी की मौत पर फूट-फूटकर रोए थे नीतीश, ये फोटो हुई थी वायरल...
  • 1/7
नीतीश कुमार अपनी पत्नी मंजू सिन्‍हा को बहुत प्यार करते थे.
पत्‍नी की मौत पर फूट-फूटकर रोए थे नीतीश, ये फोटो हुई थी वायरल...
  • 2/7
कहा जाता है जब 2007 में मंजू का निधन हुआ, उस वक्त वे फूट-फूटकर रोए थे. उन्होंने बेटे निशांत के साथ पत्नी की अर्थी को कंधा दिया था.
पत्‍नी की मौत पर फूट-फूटकर रोए थे नीतीश, ये फोटो हुई थी वायरल...
  • 3/7
हालांकि उस समय ये खबरें भी आ रही थीं कि अंतिम सालों में पत्नी के साथ नीतीश का रिश्ता बहुत अच्छा नहीं था.
Advertisement
पत्‍नी की मौत पर फूट-फूटकर रोए थे नीतीश, ये फोटो हुई थी वायरल...
  • 4/7
पत्नी की मौत पर नीतीश की हालत बच्चों जैसी थी. वे अर्थी को कंधे पर उठाकर चिता तक ले जाने के दौरान लगातार रोते रहे थे. उस समय मीडिया में उनकी रोती तस्‍वीरें खूब छपी थीं.

पत्‍नी की मौत पर फूट-फूटकर रोए थे नीतीश, ये फोटो हुई थी वायरल...
  • 5/7
मंजू का निधन दिल्ली स्थित मैक्स अस्पताल में हुआ था. रेस्पायरेटरी फेल होने और सीवियर बाइलेटरल निमोनिया होने पर मंजू को अस्‍पताल लाया गया था. अस्पताल प्रशासन की जानकारी के मुताबिक उन्हें मल्टी परपज वायरस व दवाइयां दी गई थीं, मगर उनकी हालत बिगड़ती गई.

पत्‍नी की मौत पर फूट-फूटकर रोए थे नीतीश, ये फोटो हुई थी वायरल...
  • 6/7
नीतीश की पत्‍नी मंजू पटना में टीचर थीं. दोनों ने इंटरकास्ट मैरिज की थी.
पत्‍नी की मौत पर फूट-फूटकर रोए थे नीतीश, ये फोटो हुई थी वायरल...
  • 7/7
नीतीश जहां ओबीसी समुदाय से हैं वहीं मंजू जनरल केटेगरी में थीं. दोनों की 1973 में शादी हुई थी.
Advertisement
Advertisement