scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

हाईस्कूल में देखा था उड़ने का सपना, अब ये हैं अगले भारतीय एस्ट्रोनॉट

हाईस्कूल में देखा था उड़ने का सपना, अब ये हैं अगले भारतीय एस्ट्रोनॉट
  • 1/8
कल्‍पना चावला, सुनीता विलियम्‍स के साथ अब एक और नाम जुड़ने जा रहा है. ये नाम होगा राजा चारी का. राजा 2019 में स्‍पेस में जाएंगे.
हाईस्कूल में देखा था उड़ने का सपना, अब ये हैं अगले भारतीय एस्ट्रोनॉट
  • 2/8
राजा अभी NASA 2017 एस्‍ट्रोनॉट क्‍लास का हिस्‍सा हैं. राजा का पूरा नाम है राज जॉन वुर्पूतूर चारी.
हाईस्कूल में देखा था उड़ने का सपना, अब ये हैं अगले भारतीय एस्ट्रोनॉट
  • 3/8
राजा भारतीय मूल के हैं और अमेरिकी नागरिक हैं. राजा के पिता श्रीनिवास व चारी हैदराबाद से हैं. उनकी मां पैगी, एक नर्स थीं अब टीचर हैं और अमेरिकन हैं.

Advertisement
हाईस्कूल में देखा था उड़ने का सपना, अब ये हैं अगले भारतीय एस्ट्रोनॉट
  • 4/8
राजा का जन्‍म 25 जून 1977 को हुआ था. उनके एक बड़े भाई कृष्‍णा भी हैं. राजा हमेशा से युनाइटेड एयर फोर्स एकेडमी में जाना चाहते थे.

हाईस्कूल में देखा था उड़ने का सपना, अब ये हैं अगले भारतीय एस्ट्रोनॉट
  • 5/8
राजा बचपन से ही एस्‍ट्रोनॉट बनना चाहते थे. उनका सपना आसमां में उड़ने का था. हाईस्‍कूल तक आते-आते उन्‍होंने ये ठान लिया कि वे इसी में करियर बनाएंगे. अब जल्‍द ही उनका सपना पूरा होगा.
हाईस्कूल में देखा था उड़ने का सपना, अब ये हैं अगले भारतीय एस्ट्रोनॉट
  • 6/8
राजा की मां बताती हैं कि वे बचपन में पर्दों को मोड़कर उन्‍हें एयरप्‍लेन के रूप में उड़ाया करते थे. उनका बचपन केवल प्‍लेन से खेलने में बीता.
हाईस्कूल में देखा था उड़ने का सपना, अब ये हैं अगले भारतीय एस्ट्रोनॉट
  • 7/8
हालांकि कोलंबस हाई स्‍कूल में पढ़ते हुए उन्‍हें संगीत के प्रति भी दिलचस्‍पी जागी थी. स्‍कूल में उनके ग्रेड्स हमेशा से अच्‍छे रहे हैं. उन्‍हें टीचर्स और स्‍टूडेंट्स सभी पसंद किया करते थे.
हाईस्कूल में देखा था उड़ने का सपना, अब ये हैं अगले भारतीय एस्ट्रोनॉट
  • 8/8
अब राजा को NASA दो साल की ट्रेनिंग देगा. इसके बाद ही उन्‍हें स्‍पेस में जाना होगा.
(PICS: Raja Chari)

Advertisement
Advertisement