आज का यूथ सेहत को लेकर काफी जागरूक
होने के कारण आज स्वास्थ्य जगत में रोजगार के
काफी अवसर हैं. वहीं आप स्वास्थ्य जगत में आप स्पा थेरेपिस्ट( Spa
Therapist) के तौर पर करियर बना सकते हैं.
स्वास्थ्य संबंधी जागरुकता और सुंदरता और
फैशन ट्रेंड, लोगों को अच्छा महसूस करने और
सुंदर लगने की चाह ने इस क्षेत्र में स्पा थेरेपिस्ट
की मांग को बढ़ावा दिया है.
बता दें, स्पा थेरेपी कुछ खास क्षेत्रों जैसे
एरोमाथेरेपी और रिफ्लेक्सोलॉजी के आधार पर
काम करती है. एरोमाथेरेपी जहां सुगंध/खुशबू और
स्पर्श से जुड़ी है, वहीं रिफ्लेक्सोलॉजी में एक्यूप्रेशर
प्वॉइंट्स के जरिए राहत दी जाती है.
स्पा थेरेपिस्ट के विशेषज्ञों के लिए देश और
विदेश दोनों जगह काम के अच्छे मौके हैं. वहीं
रिपोर्ट के अनुसार आने वाले समय में इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर
काफी बढेंगे.
जिस तेजी से यह इंडस्ट्री बढ़ रही है, उसके
अनुसार यह कहना गलत नहीं होगा कि वर्तमान
में इस क्षेत्र में स्किल्स और अनुभवी उम्मीदवारों
की की कमी होगी.
वहीं अगर आप एस्थेटिशियंस, टेक्निशियंस,
कॉस्मेटोलॉजिस्ट और सौंदर्य उपचार में माहिर हैं
तो आपके पास काम के भारी मौके हैं.
स्पा थेरेपिस्ट की शुरुआती कमाई 10 से 14
हजार रुपये प्रति महीना होती है. कुछ साल का
अनुभव होने पर थेरेपिस्ट 14 से 20 हजार रुपये
से 30 से लाख रुपये की तक हो सकती है.
इस क्षेत्र में अगर स्किल्स की बात की जाए
तो एक स्पा थेरेपिस्ट के लिए सबसे जरूरी
स्किल्स हैं
क्लाइंट्स की जरूरत को समझना. वहीं खुद को
प्रेजेंटेबल बनाना, ड्रेसिंग और बातचीत में माहिर
होना भी जरूरी है. साथ ही वह खुद भी फीट रहें.
स्पा थेरेपिस्ट बनने के लिए कई कोर्सेज
करवाएं जाते हैं. जिसके बाद स्पा इंडस्ट्री में अच्छी
शुरुआत की जा सकती हैं.
इन कॉलेज से कर सकते हैं स्पा थेरेपिस्ट से
संबंधित कोर्स:-
आनंदा स्पा इंस्टीट्यूट, हैदराबाद (www.anandaspainstitute.com/courses.asp) , इस्पा स्पा एकेडमी, कोचिन (www.ispaa.com), एलीट इंटरनेशनल स्कूल ऑफ ब्यूटी एंड स्पा
थेरेपी, न्यूजीलैंड (www.elitebeautyschool.co.nz), लेअर्ड इंस्टीट्यूट ऑफ स्पा थेरेपी, यूनाइटेड स्टेट्स
(www.lairdinstitute.com)